बीजेपी का जबर्दस्त दबदबा रहा 70 में से 65 विधानसभा क्षेत्रों पर

0

नई दिल्ली
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद जहां अपने 5 साल के कामकाज गिनाते हुए 2015 का प्रदर्शन दोहराने का दावा कर रहे हैं तो बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव नतीजों के सहारे कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सोमवार को लोकसभा चुनाव परिणाम का हवाला देकर जीत का भरोसा दिखाया। आइए देखते हैं मई 2019 में हुए चुनाव में किस पार्टी को कितने वोट मिले।
विधानसभा क्षेत्रों के लिहाज से देखें तो 70 में से 65 विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी का जबर्दस्त दबदबा रहा। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी की जगह पर कांग्रेस उम्मीदवारों पर अल्पसंख्यक समुदाय ने भरोसा जताया। दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 में विधानसभा ऐसे रहे जहां से सबसे अधिक वोट कांग्रेस को मिले। आम आदमी पार्टी के लिए यह इसलिए भी निराशाजनक है क्योंकि किसी विधानसभा सीट पर पार्टी के किसी उम्मीदवार को सबसे अधिक वोट नहीं मिले। बता दें कि अगले साल के शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

मुस्लिम वोट फिर कांग्रेस की ओर शिफ्ट हुए
दिल्ली में 3 लोकसभा क्षेत्रों के अल्पसंख्यक बहुल विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में ज्यादा वोट मिले हैं। आम चुनावों में डाले गए कुल वोटों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाले ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 60,000 से ज्यादा वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी को 43,000 से अधिक वोट मिले। ओखला में बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर को 35,000 से अधिक वोट मिले। हालांकि, गंभीर ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर लवली को 3.91 लाख से अधिक वोटों से हराया। आतिशी तीसरे स्थान पर रहीं।

बल्लीमारान और मटिया महल में कांग्रेस को ज्यादा वोट
चांदनी चौक लोकसभा सीट के तहत आने वाले बल्लीमारान, चांदनी चौक और मटिया महल विधानसभा क्षेत्रों में अल्पसंख्यक वोटरों का वर्चस्व है। चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल को इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद हर्षवर्धन से अधिक वोट मिले।

अग्रवाल को चांदनी चौक में 33,440, मटिया महल में 52,669 और बल्लीमारान में 49,036 वोट मिले। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आप के उम्मीदवार पंकज गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। हर्षवर्धन को मटिया महल में 20,224, चांदनी चौक में 28,754 और बल्लीमारान में 33,723 वोट मिले जबकि गुप्ता को चांदनी चौक में 9,152, बल्लीमारान में 8,306 और मटिया महल में 6,787 वोट मिले।

सीलमपुर से शीला को मिले बंपर वोट
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित को सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 64,382 वोट मिले। इस क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी को 36,773 वोट मिले। हालांकि, बाबरपुर और मुस्तफाबाद क्षेत्र में तिवारी ने शीला को कड़ी टक्कर दी। बाबरपुर में उन्हें 57,827 और मुस्तफाबाद में 73,501 वोट मिले। शीला को बाबरपुर में 57,227 जबकि मुस्तफाबाद में 69,803 वोट मिले। आप के उम्मीदवार दिलीप पांडेय को मुस्तफाबाद में 17,803, बाबरपुर में 12,564 और सीलमपुर में 10,091 वोट मिले। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या अच्छी-खासी है। तिवारी ने शीला को करीब 3.66 लाख वोटों से हराया।

मुस्लिम बहुल 2 इलाकों में बीजेपी ने मारी बाजी
7 में से 5 मुस्लिम बहुल विधानसभाओं में कांग्रेस ने बाजी मारी। हालांकि, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिवारी को बाबरपुर और मुस्तफाबाद इलाके से प्रतिद्वंदी शीला दीक्षित से अधिक वोट मिले। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'स्पष्ट संकेत हैं कि मुस्लिम वोटरों को कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी से अधिक भरोसा है। सिर्फ ओखला विधानसभा क्षेत्र ही ऐसा रहा जहां आप को 27% वोट मिले।'

केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में आप का खराब प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के साथ खुद अरविंद केजरीवाल के लिए भी यह खबर निराशाजनक रही क्योंकि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार को बहुत कम वोट मिले। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बृजेश गोयल को सिर्फ 14,740 वोट ही मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *