ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग: खिलाड़ियों की सेहत पर असर पड़ता है तो ऑस्ट्रेलियाई ओपन में देरी ठीक: जोकोविच

0

ब्रिस्बेन

सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के धुएं से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरा महसूस होता है तो ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों को साल के पहले ग्रैंडस्लैम को देर से आयोजित कराने पर विचार करना चाहिए। वर्ष 2020 का शुरुआती मेजर टूर्नमेंट 20 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होना है लेकिन जंगल में लगी आग शनिवार को पूर्व की ओर बढ़ी और इसका धुआं शहर में छा गया है, जिससे हवा की गुणवत्ता प्रभावित होगी। एटीपी खिलाड़ी परिषद के अध्यक्ष जोकोविच ने रविवार को सुबह कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसमें देरी से आयोजित करना ही अंतिम विकल्प होगा लेकिन इसके बारे में चर्चा किए जाने की जरूरत है।

वह ब्रिस्बेन में चल रही शुरुआती एटीपी कप टीम स्पर्धा में सर्बिया के लिए खेल रहे हैं, जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आपने सही सवाल पूछा। निश्चितरूप से आपको विचार करना होगा क्योंकि खराब मौसम और खराब हालात के कारण आपको इस पर विचार करना ही होगा।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत ही अंतिम विकल्प होगा। लेकिन वे हर संभव कोशिश करेंगे कि दिनों के मामले में देरी नहीं हो।' जोकोविच ने कहा, 'मेरा मतलब है कि अगर बात खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले हालात की आएगी, तो मुझे लगता है कि हमें निश्चित रूप से इस पर विचार करना चाहिए।' ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग में अभी तक 24 लोगों की जान जा चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *