राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए चिरमिरी की मल्लिका रुद्रा हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित

0

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी – राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं उनके उत्कृष्ट रचनाओं एवं लेखन प्रतिभा के लिए दुष्यंत कुमार सभागार भोपाल में डॉ. राघवेन्द्र ठाकुर विश्व हिंदी रचनाकार मंच एवं जे.एम.डी. पब्लिकेशन दिल्ली, संस्थापक व संचालक द्वारा राजभाषा हिन्दी प्रचार – प्रसार हेतु हिन्दी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में चिरमिरी के श्रीमती मल्लिका रुद्रा को  “हिंदी सेवी सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस गौरवमयी क्षण में वहाँ उपस्थित डॉ. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी (निदेशक, हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपाल) डॉ. माया दुबे (वरिष्ठ कवयित्री एवं शिक्षाविद, भोपाल ), डॉ. मंजरी पाण्डेय (वरिष्ठ कवयित्री एवं लेखिका, कोटा) महेश सक्सेना (वरिष्ठ बाल साहित्यकार) डॉ. सपन सिन्हा ( साहित्यकार  एवं शिक्षाविद , कोरिया) सहित सभी साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी चिरमिरी की  इस उभरती कवयित्री जो राष्ट्रीय कवि संगम एवं कोरिया साहित्य एवं कला मंच की सदस्या हैं, उनके उत्कृष्ठ लेखों को कई मंचों पर सम्मान मिल चुका है। इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सम्मानित लेखिका श्रीमती मल्लिका रुद्रा के लेख वर्तमान में निर्झर टाइम्स उत्तरप्रदेश से नियमित प्रकाशित हो रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली टू टाइम्स दैनिक समाचार पत्र में लेख, डालटा एक्सप्रेस दिल्ली एवं लखनऊ , ई पत्रिका, सारस अंतराष्ट्रीय पत्रिका एवं विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में उनकी कविताएँ व लेख प्रकाशित हो रहें  हैँ। प्रेस के साथ अपनी खुशी साझा करते हुए उन्होंने इसका श्रेय अपने माता – पिता , अपने चाचा – मौसी जी को दिया, जो उन्हें हमेशा प्रेरित करते हैं। श्रीमती मल्लिका नें बताया कि साहित्य जगत में अपने गुरु मनेन्द्रगढ़ निवासी डॉ. सपन सिन्हा (राष्ट्रीय कवि संगम जिला संयोजक, सरगुजा – कोरिया संभाग) के मार्गदर्शन में वो सतत् रूप से आगे बढ़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed