September 30, 2024

विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की सर्वे रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराएं – डी.डी. सिंह

0

रायपुर
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास सचिव श्री डी.डी. सिंह ने कहा है कि तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं भर्ती के लिए जिलों में कराए गए सर्वे की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि 5वीं कक्षा से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने वाले युवाओं को रिक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रिक्त पदों को भरा जाना है।उन्होंने अधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट के साथ जिले में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों की जानकारी भी भेजने कहा।

श्री डी.डी. सिंह ने बैठक में उपस्थित जिले के सहायक आयुक्त और परियोजना प्रशासकों से कहा कि छात्रावासों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होना चाहिए। छात्रावास और आश्रमों में कुपोषण की स्थिति नहीं होनी चाहिए। आश्रम-छात्रावासों में स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण किया जाए। कमजोर बच्चों की शिक्षा के लिए कोचिंग की व्यवस्था, किचन गार्डन का निर्माण किया जाए। आश्रम और छात्रावास में साफ-सफाई के साथ भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में आश्रम-छात्रावास के निरीक्षण और निगरानी के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। छात्रावासों में अधीक्षक का रहना अनिवार्य है। आश्रम और छात्रावास की हर माह समीक्षा करें। छात्रावास और आश्रमों में उपयोग की जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय को सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों में अपडेट करने के लिए अतिरिक्त प्रस्ताव शीघ्र भेजे। श्री सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा छात्रावासों और आश्रमों में पेयजल व्यवस्था के लिए राशि आवंटित की गई है। जहां पेयजल योजना मद में राशि नहीं है, वहां विभाग द्वारा आवंटित राशि का उपयोग किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *