September 30, 2024

रेलवे की बड़ी लापरवाही, ओवर लोड मालगाड़ी प्लेटफार्म से गुजरी

0

 रायगढ़
 रेलवे स्टेशन रायगढ़ में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कोयले के चूरे से लोड एक मालगाड़ी धड़-धड़ आकर प्लेटफार्म नंबर 3 से गुजरने लगी. यह मालगाड़ी ओवरलोड थी, जिसकी वजह से जैसे ही मालगाड़ी प्लेटफॉर्म से होकर गुजरने लगी तो तड़तड़ा कर सेड टूटने लगी, उसके साथ ही मालगाड़ी में लोड कोयला प्लेटफार्म में इधर-उधर तेजी से बिखरने लगा. गनीमत थी कि प्लेटफार्म में मौजूद सैकडों यात्रियों की जान बच गई.

रायगढ़ स्टेशन के प्रबंधक नेे बताया कि इस मालगाड़ी में कोयला ज्यादा भरा हुुआ था. इस वजह से प्लेटफॉर्म का सेड डैमेज हो गया है. जिसके आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही प्लेटफॉर्म पर बिखरे कोयले को हटवाया जा रहा है. देखना यह है ओव्हर लोड गाड़ियों पर तो कार्यवाही के लिए मानकों का पालन नहीं करने वाले, जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है. क्षमता से अधिक लोड होने पर पटरियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह भी जांच का विषय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *