September 22, 2024

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत को विशेषाधिकार समिति को भेजा

0

नई दिल्ली

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राहुल गांधी के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा की शिकायत को विशेषाधिकार समिति को भेजा दिया है. लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने इसके संकेत दिए हैं. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी कहा था. इसको लेकर भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत की थी.

इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताकर विवाद खड़ा कर दिया था. हालांकि बाद में साध्वी प्रज्ञा को माफी मांगनी पड़ी थी.

वहीं, गोडसे को देशभक्त बताने पर भड़के राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी बताया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया, भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन है.'

इसके बाद साध्वी ने कहा था, 'मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगती हूं. मैं महात्मा गांधी का श्रद्धा सुमन से सम्मान करती हूं.'

लोकसभा में राहुल गांधी का नाम लिए बिना साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, 'इस सदन के एक सांसद ने मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा है. मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचे जाने के बावजूद कोई आरोप सिद्ध नहीं हुए. बिना आरोप सिद्ध हुए मुझे आतंकवादी कहना कानून के खिलाफ है. एक महिला के नाते, एक संन्यासी के नाते और एक सांसद के नाते यह मेरे सम्मान पर हमला है. मुझे अपमानित करने का प्रयास किया गया है.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *