September 21, 2024

महिलाओं से बदसलूकी नहीं, लड़कों को शपथ

0

नई दिल्ली
महिला सुरक्षा की दिशा दिल्ली सरकार ने एक अनोखे अभियान की शुरुआत का फैसला किया है जिसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में लड़कों को शपथ दिलाई जाएगी कि वे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे लड़के अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझेंगे। उन्होंने इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर अनशन पर बैठी डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति मालीवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की भी अपील की।

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ हिंसा में वृद्धि मानसिक दुराचार को दिखाता है। इसलिए हमने यह अभियान को शुरू करने का फैसला किया है। हर स्कूल और कॉलेज में लड़कों को शपथ दिलाई जाएगी कि वे किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे। यह लड़कों को उनकी जिम्मेदारी समझने में मदद करेगी।'

सीएम ने बताया, 'सभी लड़कियों से कहा जाएगा कि वे अपने भाइयों से कहें कि वे कबी किसी महिला से दुर्व्यवहार न करें और अपने भाइयों से शपथ दिलाएं। अगर वह कुछ गलत करता है, वह लड़की अपने भाई से कहे कि मैं तुमसे सारे रिश्ते खत्म करती हूं।'

उल्लेखनीय है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की आए दिन होने वाली घटनाओं से पूरा देश जहां उबल रहा है, वहीं इन घटनाओं को देखते हुए अलग-अलग राज्य की सरकारें कदम उठा रही हैं। इसी दिशा में आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विधेयक पारित किया जिसके तहत महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों का निपटारा 21 दिनों में होगा। यह विधेयक हाल ही में देश को हिला देने वाले हैदराबाद गैंगरेप व मर्डर की घटना के सामने आने के बाद आया है।इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर अनशन पर बैठी डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति मालीवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की भी अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *