नवोदय विद्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर दिवस पर कविसम्मेलन का हुआ आयोजन

0

बाराशिवनी .जवाहर नवोदय विद्यालय में बाबा भीम साहब भीमराव अंबेडकर जी की महानिर्माण दिवस के उपलक्ष में संध्या 5:00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ विद्यालय की प्राचार्य आयोजक श्रीमती पूनम राज शर्मा के मार्गदर्शन में एवं समस्त साला परिवार ने इस दिवस को विद्यालय में विराट कवि सम्मेलन के रूप में मनाया जिसमें जिसमें श्रंगार एवं क्रांतिकारी गीतकार कवि मंच संचालक श्री लोकेश डोंगरे स्वप्निल ,सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार पैरोडी लेखक हिमांशी सैलाब, वीर रस के कवि राजेंद्र शुक्ल सहज ,कविता के जादूगर अशोक मेश्राम सागर ,गजल के सशक्त हस्ताक्षर दिनकर् राव दिनकर ,वीर रस के कवि चंद्रेश तूफानी, श्रृंगारिका कवित्री रचना बैरागी एवं आरती गंगा ने अपनी कविताओं से मंच एवं विद्यालय को रोमांचित कर दिया जबकि विद्यालय के संचालक श्री अयाज अंसारी के सशक्त मंच संचालन से कार्यक्रम में ताजगी एवं रवानगी आ गई ।विद्यालय के शिक्षक कवि दीपेश जैन पापा ने ओजस्वी कविता पाठ कर का मंच में चार चांद लगा दिए, यह कार्यक्रम विद्यालय में बहुत जोश और उल्लास के साथ हुआ जबकि सुप्रसिद्ध व्यंग्यकारो ने बच्चों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया इससे विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूनम शर्मा ने बहुत हर्ष प्रकट किया एवं वरिष्ठ शिक्षक नरेश मिश्रा ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए सभी का स्वागत फूल मालाओं से किया सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रत्येक कर्मचारी वर्ग का पूर्ण सहयोग एवं उपस्थिति रही । प्राचार्य श्रीमती पूनम राज शर्मा ने इस अवसर पर कहा इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय की गरिमा एवं विद्यार्थियों में जोश का संचार करते हैं ।साथ ही विद्यालय के सभी कवियों को धन्यवाद ज्ञापन करने के लिए श्री रणवीर सिंह शिक्षक ने प्रत्येक कवि का धन्यवाद एवं स्वागत सत्कार किया यह कार्यक्रम विद्यालय के लिए विशिष्ट एवं अनुपम अदुतीय कार्यक्रम रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *