राशन दुकानों का छापामार शैली में औचक निरीक्षण पांच राशन दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित

0

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफी 

बैकुण्ठपुर, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देष पर राजस्व विभाग के अधिकारियेां द्वारा राशन  औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कडी में विगत दिवस खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  दषरथ सिंह राजपूत ने खडगवां राजस्व अनुभाग में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का छापामार शैली  में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बंजारीडांड एवं अमका और हल्दीबाडी चिरमिरी के निशा  महिला स्वयं सहायता समूह, जय महामाया महिला स्वयं सहायता समूह एवं परमेष्वरी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान द्वारा राशन सामाग्रियों की अफरातफरी पाये जाने पर इन शासकीय उचित मूल्य दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  राजपूत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बंजारीडांड के शासकीय उचित मूल्य दुकान में 218.69 क्विंटल चावल, 13.87 क्विंटल शक्कर , 41.04 क्विंटल चना, 19.87 क्विंटल नमक, 10 क्विंटल गेंहू, 130 लीटर केरोसिन और अमका के शासकीय उचित मूल्य दुकान में 46.84 क्विंटल चावल, 1.52 क्विंटल शक्कर , 7.59 क्विंटल चना, 3.15 क्विंटल नमक, 800 लीटर केरोसिन कम पाया गया। इसी प्रकार नगर निगम चिरमिरी के निशा  महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में 6 क्विंटल चावल, 5.27 क्विंटल शक्कर , 10.52 क्विंटल चना, 12.04 क्विंटल नमक, 60 लीटर केरोसिन, जय महामाया महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित षासकीय उचित मूल्य दुकान में 10.19 क्विंटल चावल, 1.38 क्विंटल षक्कर, 3.51 क्विंटल चना, 1.92 क्विंटल नमक, 60 लीटर केरोसिन और परमेष्वरी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय  उचित मूल्य दुकान में 2.25 क्विंटल अधिक चावल, 18 किलोग्राम अधिक चना, 1.06 क्विंटल अधिक नमक, 16 लीटर अधिक केरोसिन और 23 किलोग्राम शक्कर  कम पाया गया। उन्होने बताया कि इन दुकानों के विरूध्द आवश्यक  वस्तु अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *