हैदराबाद: आरोपियों के खिलाफ आक्रोश, पुलिस पर चलाई चप्पलें

0

हैदराबाद
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप की वीभत्स घटना सामने आने के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे। आक्रोशित लोगों ने उस थाने के बाहर प्रदर्शन किया, जहां महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के आरोपियों को बंद किया गया है। शादनगर थाने में घुसने की कोशिश कर रही भीड़ को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर लोगों ने चप्पलें भी चलाईं। बाद में एक स्थानीय अदालत ने सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

लोग बोले-आरोपियों को हमें सौंप दो
प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शादनगर पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। इनमें से कुछ लोगों ने मांग की कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाए। एक व्यक्ति ने कहा, ‘यदि उन्हें अदालत ले जाया जाता है तो यह पर्याप्त नहीं होगा। उनसे वैसा ही व्यवहार होना चाहिए जैसा उन्होंने पीड़िता के साथ किया।' एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘यदि आप वैसा नहीं कर सकते तो उन्हें हमें सौंप दें।’

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
स्थानीय अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। तेलंगाना पुलिस ने महिला डॉक्‍टर के साथ गैंगरेप, हत्‍या और जला देने के 4 आरोपियों को शुक्रवार को ही अरेस्‍ट कर लिया था। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में हुई है।
हैदराबाद: मुंह दबाकर करते रहे हैवानियत

लोगों ने पुलिस पर बरसाए चप्पल
इसी बीच भारी संख्या में लोग थाने में घुसने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने जब बलपूर्वक भीड़ को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर ही चप्पलों की बारिश कर दी। पुलिस ने किसी तरह लोगों को काबू किया। बाद में सभी आरोपियों को चंचलगुड़ा सेंट्रेल जेल भेज दिया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि वे आरोपियों की 100 फीसदी दोष सिद्धि सुनिश्चित करेंगे और लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया।

स्थानीय बार असोसिएशन आरोपियों को नहीं देगा कानूनी मदद
इस बीच प्रक्रिया के तहत आरोपियों की चिकित्सकीय जांच करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि आरोपियों की स्थिति सामान्य है। स्थानीय बार असोसिएशन ने आरोपियों को कोई भी कानूनी सहायता उपलब्ध नहीं करने का फैसला किया है। सरकारी अस्पताल में कार्यरत 25 वर्षीय पशु चिकित्सक से चार युवकों ने गुरुवार रात में शहर के बाहरी इलाके में बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। ये चारों युवक लॉरी मजदूर हैं। इस जघन्य अपराध के सिलसिले में चार युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *