नगर पालिका धनपुरी के विकास कार्यो की खुली पोल: गिर रही छत तो कही दीवार

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल म.प्र.धनपुरी, राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनेकों प्रकार की योजनाएं चल रही है जिससे विकास कार्यों में गति मिल सके और आम जनता को सुचारु रुप से सारी व्यवस्था का लाभ मिल सके , जनता हित मैं कई विकास कार्य किए गए,वही इन   कराये गए कार्यो के लिए के विभिन्न योजनाओं के तहत शासन द्वारा अच्छा खासा राजस्व भी दिया गया  जिससे विकास कार्यो का निर्माण तेज गति से हो और हुआ भी उत्तम गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य हो सके इसके लिए शासन ने इन सभी योजनाओ के लिए अतिरिक्त  इंजीनियर की नियुक्ति भी की  , तकि मापदंड के आधार पर कार्य हो सके  यान्त्रिकी विभाग के द्वारा समय समय पर निर्माण कार्य की निगरानी  भी हो, इसके अलावा निर्माण कार्य की रूपरेख भी तैयार करनी पड़ती है जो की  कम लागत में अच्छा और टिकाऊ  कार्य करे,इन्ही  योग्यता  के आधार पर सरकार  उन्हें वेतन भी अच्छा प्रदान कर रही  है, मगर पेट की हवस और पैसों की लालच आदमी को अंधा बना देती है! फिर चाहे  कार्य केसे भी हो उस पर साहब की मुहर लग ही जाती है ,इसी क्रम में गुडवत्तविहीन कार्य ही क्यू न हो ,  हाल ही में तेज बारिश की वजह से गुडवत्ता की कलाई उस वक़्त खुल गई जब बारिश की वजह से चीन के माफिक कड़ी दीवार ,तास के पत्ते के मांनिद भर भरा कर गिर गई , धनपुरी नगर के अंदर बने पार्क जो अब नगर पालिका के टैंकरों और बिला वजह खर्च किये गए शासन के करोडो रूपए का अब मात्र गवाह है ,  जैसे ही बारिश  हुई  पार्क में बनी दीवार तथा नगर पालिका की बाउंड्री भरभराकर गिर गयी इस दीवार के गिरने से कई सवाल लोगो के मन में है   जिसका मुख्य कारण 5 साल में दो बार दीवाल का  गिरना है! अब यह दीवार दो बार क्यो गिरी क्या  कारण रहा ,वही बीते कुछ माह पूर्व भी स्कूल की छत भी गिर चुकी है   इसका जवाब नगर पालिका अधीनस्थ  उपयंत्री ही दे सकते है? जानकार की माने तो शासकीय जो भी नए  निर्माण कार्य कराये जाते है  उसकी  गुडवत्ता की पूरी जांच परख की जाती है उसके बाद ही भुगतान किया जाता है लेकिन दो बार पार्क की दीवार गिरने से नगर की जनता असमंजस की स्थिति में है . नगर की जनता  अपने मन की बात व्हाट्सअप  फेसबुक सोशल मीडिया में कमेंट  के माध्यम से कर रहे है !  तरह तरह की बातो का दौर धनपुरी नगर में  जारी है! वही एक जागरूक नागरिक की  पोस्ट के कमेंट में यह बात भी आई है कि  शासन के  करोडो  रुपये की जो होली धनपुरी नगर पालिका में खेली गई है  उसकी जाँच किसी बाहरी एजेंसी से करवा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्यवाही शासन करे ,जिससे जो पद पर रहते हुए गुडवत्ताविहीन कार्यो में अपनी भूमिका निभाई है उन पर भी उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है , अब देखना यह है की भविष्य में शासन लापरवाह और गैर जिम्मेदारान कार्यो में सलिप्तो पर क्या कार्यवाही करता है ,ताकि इस तरह के घटिया निर्माणों की पुनराव्रत्ति पर पूर्ण अंकुश लग सके !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *