बाजार दबाव में लाल निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद

0

मुंबई

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार पर दबाव हावी रहा. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 40,284 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी करीब 11 अंक नीचे 11,884 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी ने भी आखिरी घंटों में दिनभर की बढ़त गंवा दी. सोमवार को कारोबार के दौरान छोटे-मझौले शेयरों में खरीदारी का रुझान रहा.

सरकारी बैंकों अच्छी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी ने कारोबारी सत्र में बाजार में जोश भरा था. लेकिन कारोबार के अंत तक बैंक निफ्टी 31000 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.43 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.01 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

इससे पहले सुबह कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 110 अंक चढ़कर 40,465 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी करीब 20 अंक की मजबूती के साथ 11,915.15 पर खुला. यानी सुबह के शुरुआती सत्र से इसमें काफी गिरावट आ चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *