तकनीकी फेस्टीवल में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

0

मैट्स यूनिवर्सिटी के आईटी विभाग ने किया टेक मैट्स-2020 का आयोजन
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के आईटी विभाग ने तीन दिवसीय तकनीकी फेस्टीवल टेक मैट्स-2020 का आयोजन किया जिसमें विभिन्न स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के लिए चित्रकला और क्विज सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आईटी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुश्री रीता दीवानजी ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों के लिए सभी प्रतियोगिताएँ निःशुल्क आयोजित की गईं थीं। ’पानी’ विषय आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में हेमंत कुमार ने प्रथम तथा डॉ. साइमा बानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। नॉलेज बज्ज टेक क्विज में पंकज मरकाम एवं रवि कुमार देवांगन (जेएन पांडेय गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल) ने प्रथम तथा हिमांशु बघेल एवं गोपी साहू (बिन्दा सोनकर हायर सेकण्डरी स्कूल) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऑक्सीज़न सांस्कृतिक स्पर्धा का आयोजन सिटी सेंटर माल में किया गया। इसके अंतर्गत रैप बैटल में जयेश नाग, सुर में रवि देवांगन, ताल में समीर पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ई-स्पोर्ट्स में तुषार, उमैर, सलीम, अब्दुल की टीम प्रथम एवं राहुल, हनी, पंकज, सानु की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। स्कूल के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएँ निःशुल्क थीं। ड़ॉ. दीवानजी ने बताया कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी का आयोजन 25 नवंबर को वाटर रीसाइक्लिंग, कचरा रीसाइक्लिंग, एनर्जी कंज़र्वेशन, प्रॉपर सैनिटेशन एंड ड्रेनेज सिस्टम फॉर सोसाइटी विषय पर किया जाएगा। इसमें 11वीं अथवा 12वीं के विद्यार्थी 2 से 4 समूह में निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इस आयोजन के लिये डॉ सुश्री रीता दीवानजी ने कार्यक्रम के सहयोग के लिए मैट्स विश्वविद्याय प्रबंधन सहित सिटी सेंटर मॉल, टैली ब्रेन्स, वेब टेक, आफ्टर-एट, अरोरा प्रिंटिंग प्रेस, राउंड डी वर्ल्ड टूर्स एंड ट्रेवल्स के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *