विकासखण्ड प्रतापपुर की क्लस्टर स्तरीय युवा महोत्सव चयन प्रतियोगिता संपन्न : 15 से 40 वर्ष से अधिक कलाकारों ने भाग लिया

0

सूरजपुर
सूरजपुर जिले के सभी विकासखण्डों में युवा महोत्सव 2019-20 हेतु क्लस्टर स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयेाजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रतापपुर विकासखण्ड के गोविंदपुर, चंदौरा, प्रतापपुर, केरता, धरमपुर एवं जरही क्लस्टर में 31 अक्टूबर 2019 को युवा महोत्सव का आयेाजन किया गया। प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन ने बताया कि युवा महोत्सव 2019-20 हेतु जिले के प्रतिभागी बढ-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। छत्तीसगढ की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। सभी विधाओं के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विकासखण्ड स्तरीय प्रतियेागिता जो कि 7 व 8 नवंबर को होनी है उसमें भाग लेंगे। प्रतापपुर विकासखण्ड के उक्त क्लस्टर स्तरीय प्रतियेागिता में बॉंसुरी वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, लोकनृत्य, एकांकी नाटक, लोकगीत, गेडी दौड, शैला नृत्य, सुवा नृत्य, करमा नाचा की विधाओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। युवा महोत्सव का आयेाजन इस वर्ष दो आयु वर्गो 15-40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक हेतु की जा रही है। कई विधाओं में 40 वर्ष से अधिक कलाकारों ने भी भाग लिया। विकासखण्ड प्रतापपुर के क्लस्टर स्तरीय चयन प्रतियोगिता में नोडल अधिकारी प्रतापपुर जनपद सीईओ मो. निजामुद्दीन, बी.ई.ओ.जनार्दन सिंह, प्रेमसिंधु मिश्रा सहित विकासखण्ड के अधिकारी, कर्मचारी, खेल शिक्षक, जनप्रतिनिधि सहित नगरपालिका, शिक्षा विभाग आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *