मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी शारदीय नवरात्रि-दशहरे की अग्रिम बधाई

0

 जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि और दशहरे की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने आज आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ की 25वीं कड़ी में कहा – पितृ पक्ष के समाप्त होते ही नवरात्रि शुरू होगी। छत्तीसगढ़ की चारों दिशाओं में आदि शक्ति देवियां बिराजती हैं। हमारे यहां मां दन्तेश्वरी, मां बम्लेश्वरी, मां महामाया और मां चन्द्रहासिनी के शक्तिपीठ हैं। इनके अलावा हर जिले में, हर शहर और हर गांव में अलग-अलग स्वरूपों में देवियों का निवास है। उन्होंने कहा – नौ दिनों तक देवी मां के नौ स्वरूपों की उपासना होगी। इसके अलावा इस महीने की 30 तारीख को दशहरा त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दन्तेश्वरी माता के प्रताप से बस्तर का दशहरा 75 दिनों तक चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा पर्व है। डॉ. सिंह ने हाल ही में बनाए गए तीजा-पोरा, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, बकरीद का भी उल्लेख किया और कहा कि राज्य में ये सभी त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed