महाराष्ट्र में मराठाओं की तरह मुस्लिमों को आरक्षण दें PM: ओवैसी

0

 
भिवंडी 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिमों के लिए आरक्षण की मांग की है. ओवैसी ने मराठाओं की तरह मुसलमानों को आरक्षण देने की मांग की है.

महाराष्ट्र के भिवंडी में रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'अगर आप (पीएम नरेंद्र मोदी) ट्रिपल तालक बिल के बारे में सोचते हैं कि आपने मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया है तो यह गलत है. अगर आप वास्तव में न्याय करना चाहते हैं तो आपसे मराठा समुदाय की तरह महाराष्ट्र में सभी मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग करता हूं.'
 
इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान से भड़के असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था , न है और न ही कभी बनेगा. मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत भारत को हिंदू राष्ट्र बताकर इतिहास को मिटा नहीं सकते हैं.

ओवैसी ने कहा कि आरएसएस के सरसंघचालक भागवत यह नहीं कह सकते हैं कि हमारी संस्कृति, आस्था, पंथ और व्यक्तिगत पहचान समेत सब कुछ हिंदू संस्कृति में शामिल है. बता दें कि मोहन भागवत ने पिछले दिनों कहा था कि भारत हिंदुओं का देश हैं. हम हिंदू राष्ट्र हैं.

कब है चुनाव?

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *