फुटबॉल चैरिटी मैच में एमएस धोनी संग खेले लिएंडर पेस

0

मुंबई
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस खेल के मैदान पर एक साथ खेलते हुए दिखाई दिए। इन दोनों खिलाड़ियों का एक साथ खेलना इसलिए भी खास है क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी वह खेल नहीं खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने अपनी-अपनी खास पहचान कायम की है। दोनों यहां एक साथ फुटबॉल का मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी यहां हुए एक चैरिटी मैच के लिए फुटबॉल खेला।

एमएस धोनी की ब्रैंडिंग का कामकाज देखने वाली कंपनी रहिती स्पोर्ट्स ने सोमवार को एक इस मैच की कुछ तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में धोनी और लिएंडर पेस फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं। उनके साथ कुछ अन्य क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।

रहिती स्पोर्ट्स ने इन तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'कप्तान कूल: एम एस धोनी भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंड़र पेस के साथ मुंबई में चैरिटी फुटबॉल मैच के लिए।' इस कैप्शन के साथ रहिती ने इस मैच से जुड़ीं 6 तस्वीरें पोस्ट की हैं।

इंग्लैंड में संपन्न हुए वर्ल्ड कप के बाद धोनी इन दिनों टीम इंडिया से लंबे ब्रेक पर हैं। टेस्ट क्रिकेट से पहले ही (2014) में संन्यास ले चुके माही सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद वह न तो वेस्ट इंडीज दौरे का हिस्सा थे और न ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज के दौरान भी वह टीम से बाहर थे।

हाल ही में आईं कुछ खबरों के मुताबिक धोनी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू टी20 सीरीज में भी भाग नहीं लेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि बांग्लादेश दौरे के बाद जब दिसंबर में वेस्ट इंडीज की टीम भारत दौरा करेगी, तब कैप्टन कूल एक बार फिर टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *