उन्नत कृषि करने में रायपुर जिले के किसान आगे

0

रायपुर
कृषि फसल उत्पादन कार्य को तत्पतापूर्वक एवं बेहतर रूप से करने के साथ फसल की उत्पादकता बढ़ाने में छत्तीसगढ़ एवं रायपुर जिले के किसान तेजी से आगे आ रहे है, वे ट्रेक्टर, स्प्रिंकलर, ड्रिप इरिगेशन, स्पेयर और हार्वेस्टर का प्रयोग से लाभ ले रहे हैै।

ऐसा ही एक अच्छा उदाहरण तिल्दा विकासखंड के ग्राम अडसेना निवासी राजेश वर्मा का हैै। वे अपने लगभग 40 एकड़ पैतृक कृषि भूमि में विभिन्न कृषि उपकरणों का उपयोग करते है। वे बताते हैं कि पूर्व में खेतों की जुताई के लिए परम्परागत रूप से हल का उपयोग किया जाता था। इससे अधिक समय लगता था और मेहनत भी काफी लगती थी। ट्रेक्टर के उपयोग से यह समस्या दूर हो गयी है। उन्होंने बताया कि फसल में होने वाले विभिन्न बीमारियों को दूर करने के लिए वे दवा का छिड़काव करने के लिए स्पेयर का उपयोग करते है। हार्वेस्टर के उपयोग करने से फसल कटाई में लगने वाला श्रम और समय की बचत हो रही है। स्प्रिंकलर और ड्रिप इरिगेशन, की मदद से पानी की काफी बचत होती है और इससे दूसरी एवं तीसरी फसल लेने में सहायता मिलती है। कृषि उपकरणों के कारण बचे हुए समय एवं पानी के उपयोग से सब्जी उत्पादन को भी गति मिली है तथा शासन की महत्वाकांक्षी योजना बाड़ी के माध्यम से भी गांव में अनेक किसानों ने सब्जी एवं फल का उत्पादन शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *