रायपुर : स्वतंत्रता दिवस-2017 : राजभवन में स्वागत समारोह आयोजित

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शाम यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, राज्य शासन के अनेक मंत्री तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठजन शामिल हुए। राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बृजपाल टंडन ने सभी लोगों का हार्दिक स्वागत किया । श्री टंडन ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में कृषि मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री  राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू भी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डे,  बृजलाल शर्मा और  पन्नालाल पंड्या एवं नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड स्कूल की दिव्यांग बच्चियों से भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। स्वागत समारोह में विधायक द्वय  श्रीचंद सुंदरानी,  विमल चोपड़ा, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष  अशोक बजाज, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष  भूपेन्द्र सवन्नी, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष  चंद्रशेखर साहू, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष  कमलचंद भंजदेव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  धरमलाल कौशिक, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री  अमितेष शुक्ल, राज्य निर्वाचन आयुक्त  ठाकुर रामसिंह, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त  पी. सी. दलेई, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी, विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष  नारायण सिंह, बीज विकास निगम के अध्यक्ष  श्याम बैस, राज्य पुलिस जवाबदेही के अध्यक्ष  इंदरसिंह उबोवेजा, राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष  एस. के. मिश्रा, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, पुलिस महानिदेशक श्री ए. एन. उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री एम. के. राउत, राजस्व मंडल के अध्यक्ष  के.डी. पी. राव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  अमन कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव  सुबोध कुमार सिंह, राज्यपाल के सचिव अशोक अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक  मुदित कुमार सिंह, राज्य सूचना आयुक्त  जवाहर श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय पिल्ले, समाज कल्याण आयुक्त  सोनमणि बोरा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव  देवेन्द्र वर्मा, छत्तीसगढ़ शासन के सचिव  सी.के. खेतान, पूर्व पुलिस महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव, पूर्व महानिदेशक प्रशासन अकादमी बी. के. एस. रे, छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, पद्मश्री सम्मानित भारती बंधु, डॉ. ए. टी. दाबके, श्रीमती फुलबासन बाई यादव, श्रीमती शमशाद बेगम के अलावा प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर की कमला बहन एवं सविता बहन तथा कई नागरिक उपस्थित थे। समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्राप्त पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed