पॉवर परियोजना में मनाया गया अभियन्ता दिवस

0

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विधुत परियोजना के अभियंताओं ने भारत के महान अभियन्ता व भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन को अभियन्ता दिवस के रुप मे मनाया। इस अवसर पर संजय गांधी ताप विधुत परियोजना के मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार व अन्य इंजीनियरों ने श्री विश्वेश्वरैया जी के चित्रपट के समीप दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार ने कहा कि श्री विश्वेश्वरैया महान इंजीनियर थे उनकी दृष्टि और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समर्पण भारत के लिए कुछ असाधारण योगदान दिए है जिनके पदचिन्हों पर चलकर हमें कीर्तिमान रचना है। हमे निराशा नही होना चाहिए यह राष्ट्र इंजीनियरों के बदौलत चल रहा है। श्री कैथवार ने कहा कि हमारा परियोजना कम खर्चे में ज्यादा विधुत उत्पादन करे सदैव यह हम सभी का प्रयास होगा।परियोजना को प्रगति देने में हमारे सभी अभियन्ता भाइयो का बड़ा योगदान है जो कभी कभी भूखे रहकर भी अपनी लगनशीलता मेहनतकश की मिसाल पेश करते है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभियंताओं को उनके कार्य के प्रति लगनशीलता ईमानदारी कर्तव्यपरायणता की शपथ भी दिलाई गई। गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम को एडिशनल सीई-एस एम सोलापुरकर आर के गुप्ता के पी पांडेय अभियन्ता संघ अध्यक्ष ऋषभ जैन सचिव हरिमोहन कुशवाहा सहित अन्य अभियंताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस ई एम एल पटेल मुकेश चतुर्वेदी एच के त्रिपाठी ए के पहाड़िया एस के खरे वाई एस सेंगर ए डब्लू खान एस आर धाड़े व्ही एस माखन एम एल सोनी हिमांशु मिश्रा शिवेंद्र त्रिपाठी शिवेंद्र शुक्ला अजय जाम्बूलकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डी एस चौहान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed