फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा बने MP स्टेट आइकॉन सीएम कमलनाथ ने इस सम्बन्ध में दी हरी झंडी

0

भोपाल-फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा को सरकार स्टेट आइकॉन बनाने जा रही है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने इस सम्बन्ध में हरी झंडी दे दी है, जिसके बाद इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं| प्रदेश की ब्रांडिंग के लिए गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश आइकॉन गोविंदा होंगे| संभवतः अगले मांग होने वाले मैग्नीफिसेंट मप्र कार्यक्रम से पहले इसकी घोषणा हो सकती है।
सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और निवेशकों और पर्यटकों को लुभाने के उद्देश्य से प्रदेश की ब्रांडिंग करने की तैयारी कर रही है| गोविंदा की दो-तीन बार मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात भी हो चुकी है। लोकसभा चुनाव से पहले हुई मुलाकात पर कयास लगाए गए थे कि वे कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, हालाँकि गोविंदा ने इन कयासों को ख़ारिज कर दिया था| अगले माह इस सम्बन्ध में घोषणा की जा सकती है| वे प्रदेश के पर्यटन से लेकर यहां की खूबियों का प्रचार करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस तरह से गुजरात सरकार ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर गिर, कच्छ का रण आदि का प्रचार किया था, ठीक उसी तरह मध्यप्रदेश भी गोविंदा का उपयोग करने की तयारी कर रही है| सीएम कमलनाथ प्रदेश हित में उनका उपयोग करने की बात पहले ही कह चुके हैं। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, राज्य के कई स्थान विश्व स्तर पर पहचाने जाते हैं और भी कई जगह ऐसी हैं जिसका प्रचार कर सरकार पर्यटकों को लुभाना चाहती है, मुख्यमंत्री इस क्षेत्रों को रोजगार से जोड़ना चाहते हैं। इसके मद्देनजर पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वालों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। वन विभाग से भी टाइगर स्टेट होने का लाभ उठाने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *