नवसृजन मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न हुई

0

20 सामाजिक व व्यक्तिगत रूप से कार्य करने वाली महिलाओं को सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया
रायपुर :प्रदेश की बहुआयामी प्रतिष्ठित सामाजिक संग़ठन नवसृजन मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक संस्थाओं की भूमिका पर एक दिवसीय कार्यशाला वृंदावन हाल में सम्पन्न हुई कार्यक्रम में अतिथि महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा दुबे राज्य महिला आयोग की सदस्या खिलेश्वरी किरण उपस्थित रही कार्यक्रम का उदघाटन द्वीप प्रज्ववलित कर हुआ अध्यक्षीय उदबोधन में नव सृजन मंच के संस्थापक अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबडा ने संस्था की गतिविधियों सहित कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला हर्षिता पांडेय ने अपने उदबोधन में महिलाओं के सशक्तिकरण पर कहा कि महिलाओं से जुड़े सामाजिक आर्थिक

 

राजनैतिक और कानूनी मुद्दों पर सवेदनशीलता और सभी विषयों पर जानकारी देकर ही उन्हें मजबूत बनाया जा सकता है पुरुष वादी सोच से परे महिलाओं को आगे आकर अपनी पहचान बनानी होगी श्रीमती प्रभा दुबे ने नारी के अधिकार के साथ बच्चो के विषय मे भी संक्षिप्त में अपनी बात रखी इस दौरान खिलेश्वरी किरण ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया मुख्य वक्ता बलविंदर कौर संधू सहायक प्राध्यापक ने अपने विचार रखते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि कानून ने महिलाओं को असीमित अधिकार दिए है बस उन्हें जानने और समझने की आवश्यकता है राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा जो आवश्यक कार्यो की वजह से

दिल्ली से रायपुर उक्त आयोजन में सम्मिलित होने नही आ पाई ने वीडियो कांफ्रेसनिग के जरिये कार्यशाला में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर अपनी शुभकामनाये दी इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली समाजिक संस्थाओं और महिलाओं को सृजन सम्मान उपाधि से सम्मानित किया गया जिनमे प्रमुख रूप से बन्धु परिषद, डायटीशियन एंड न्यूट्रीशियन एशोसिएशन बिलासपुर ,ऋषभदेव एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट , सौभाग्य फाउंडेशन, हर सम्भव फाउंडेशन, जिंदगी न मिलेगी दुबारा, बिलासपुर डेफ एशोसिएशन, सोशल संगवारी ग्रुप सहित व्यक्तिगत महिलाओं को जिनमे श्रीमती सुनीता चंसोरिया,डॉ श्वेता शर्मा,श्रीमती यशा वेगड़, श्रीमती प्रमिला शर्मा
जय गंगा मैया जन सेवा समूह ,श्रीमती पुष्पलता त्रिपाठी, स्मिता सिंह


शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़, महिला क्रांति सैना सम्भावना फाउंडेशन छत्तीसगढ़ पूजा शर्मा शक्ति सिद्ध सोशल वेलफेयर सोसायटी छत्तीसगढ़ टाइम्स श्रीमती यशा वेगड़ जिंदगी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ थे कार्यक्रम का संचालन अनिल द्विवेदी ने और आभार प्रदर्शन कांतिलाल जैन ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नव सृजन मंच केअध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा कांति लाल जैन सुनीता चंसोरिया राजेश साहू तृष्णा साहू पल्लवी पांडेय सौरभ कोतु यूलेन्द्र राजपूत ममता शर्मा डॉ सोनल जैन वंदना राठौर सहित संस्था के वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित थे
अमरजीत सिंह छाबडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed