उम्मीद संस्था द्वारा लखनऊ शहर को सुरक्षित बनाने में जनता की महत्वपूण भूमिका

0

जोगी एक्सप्रेस 

लखनऊ | लखनऊ के स्टार पैलेस कैन्ट रोड पर उम्मीद संस्था ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमे ‘उम्मीद संस्था द्वारा पुलिस और मीडिया के साथ चलाए गए अभियान’ की मुहीम को लखनऊ को देश का प्रथम सुरक्षित शहर बनाने में एक ज़िम्मेदारी भरा कदम उठाया है, क्षेत्र के सभी नागरिक क्षेत्र की सभी पुलिस, पत्रकार और जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा मध्यक्षेत्र विधायक व मंत्री ब्रजेश पाठक, नवभारत टाइम्स के संपादक सुधीर मिश्रा साथ ही उम्मीद संस्था की पूरी टीम की उपस्थिति रही | उम्मीद संस्था के संस्थापक बलबीर सिंह ने बताया कि हमारे देश में कुछ शहर स्मार्ट सिटी तो हैं लेकिन देश में एक भी सुरक्षित शहर नही है, सरकार स्मार्ट सिटी तो बना सकती है लेकिन सेफ सिटी नही, इसलिए अब हर शहर को सुरक्षित शहर बनाने के लिए उस शहर के लोगों को सहभागिता देनी होगी और लखनऊ सुरक्षित बनाने के लिए लखनऊ वासियों को जागरूक होना पड़ेगा, कहते हैं लखनऊ में एक अदब, सलीके और नवाबों का शहर है जहां हर कोई एक दूसरे को इज्जत देता है लखनऊ में सिर्फ टुंडे कवाबी मशहूर नहीं है बल्कि लखनऊ के लोग भी मसहूर हैं और यहां के लोग मददगार होते हैं, आज हमारे शहर में सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है अपना शहर होने के बावजूद भी हम अपने आप को महफूज नही समझते, रात होते ही सड़कों पर हुड़दंगियों, शराबियों का कब्जा हो जाता है जिससे कि लोग घरों में कैद हो जाते हैं लड़कियों और महिलाओं के साथ बढ़ रही छेड़खानी चैन स्नैचिंग घरेलू हिंसा बुजुर्गों के साथ हो रही घटनाएं सड़कों पर नारेबाजी और शराबियों का जमावड़ा रात में तेज गाड़ियां और रेसिंग करते लोगों ने पूरे शहर का माहौल बिगाड़ दिया है, अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में हमारा शहर खाली हो जायेगा और ये सिर्फ खाली इमारते ही रह जाएंगी हर शहरवासियों की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने शहर की सुरक्षा में अपने कदम आगे बढ़ाएं क्योंकि इसी शहर ने हमें रहने की जगह दी, शिक्षा और रोजगार के आयाम दिए अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस शहर को बेदाग़ और इज़्ज़तदार शहर बनाएं जिसके लिए सभी को सहयोग और भागीदारी देनी होगी इसी दिशा में उम्मीद संस्था ने एक जिम्मेदारी भरा कदम उठाया है और सुरक्षित शहर आंदोलन की शुरुआत की है जिसके तहत लखनऊ के प्रत्येक मोहल्ले, ब्लॉक, सेक्टरों में सुरक्षा समितियां घटित की जा रही है इस प्रयास से हम सब शहरवासी मिलकर अपने लखनऊ शहर के चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा बना सकेंगे जिससे फिर कोई भी हमारे शहर में आ तो सकता है पर कोई घटना करके जा नही सकता और लखनऊ में सिर्फ टुंडे कवाबी मशहूर नही बल्कि लखनऊ के लोग भी मशहूर हैं |

-उम्मीद संस्था के पदाधिकारी-

बलबीर सिंह संथापक, अरविंदर सिंह कोहली सरंक्षक, आराधना सिंह वीरांगना कमांडर व उप सचिव, सुनील यादव कैबिनेट मेंबर, अभि मोर्तजा कैबिनेट मेंबर, रीता सिंह राज्य प्रभारी आदि |
रिपोर्ट आफाक अहमद मंसूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *