खतकुड़ीनबाई को मिला अपना आशियाना :प्रधानमंत्री आवास योजना की उल्लेखनीय उपलब्धि
जोगी एक्सप्रेस
‘‘
रायपुर कोण्डागांव, यू तो एक आम आदमी की पूरी जिदंगी रोटी कपड़ा और मकान के ईर्द-गिर्द घूमती है एक अद्द आशियाने की चाह रखने का हक हर इंसान को है परतंु यह बात अलग है कभी-कभी यह सपना किसी का पूरा होता है किसी का नही।‘‘ लेकिन जिला कोण्डागांव के बड़ेकनेरा की खतकुड़ीन बाई के नए मकान का सपना शत्-प्रतिशत पूरा हुआ है।
ग्राम बड़े कनेरा निवासी 70 वर्षीय निराश्रित महिला खतकुड़ीनबाई ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह सुविधायुक्त पक्के मकान की मालकिन बनेगी। अपनी आधी से अधिक जिदंगी उसने अपने जर्जर झोपड़ी मे गुजारा था एक ऐसी झोपड़ी जंहा मौसम की मार को सहना एक नियति बन चुकी थी साल का हर मौसम कोई ना कोई मुसीबत लेकर आता था बारिश के मौसम सर्वाधिक दुखदायी होते थे सीलनयुक्त फर्श, दीवार की दरारो से रिसता पानी, टपकती छत, जिसमे बारिश रोकने के लिये लगाई गयी प्लास्टिक की शीट भी पानी की बौछारे रोकने के लिए सर्वथा असमर्थ थे यह सब झेलना खतकुड़ीनबाई के लिए दुःस्वप्न के समान थे परिस्थिति ऐसी थी की हर साल मकान की मरम्मत करना एक मजबूरी बन गई थी उपर से उस पर होने वाले खर्च बचा-खुचा कसर पूरा कर देता था। यही स्थिति ठण्ड एंव गर्मी में भी थी जो अलग तरह की आफत ले कर आती थी, गरीबी की हालत में पक्का मकान बनवाना वैसे भी हमेशा दूर की कौड़ी रही है कुल मिलाकर बेसहारा खतकुड़ीनबाई अपने जीर्ण-शीर्ण मकान में जैसे तैसे जीवन काट रही थी परंतु परिस्थितियाँ एक ना एक दिन बदलती है और इस बदलाव में सहायक होते है शासन की कुछ कल्याणकारी योजना जो ऐसे ही जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए वास्तव में वरदान सिद्ध होते है, इस वाक्य को चरितार्थ करती है प्रधानमंत्री आवास योजना। जिसके तहत निराश्रित एंव बेघर लोगो के लिए आवास बनाये जाते है।
वृ़द्धा खतकुड़ीनबाई की हालात गांव में किसी से छिपे नही थे ऐसे में पंचायत के कुछ युवा उत्साही पंचो प्रकाश चुरगिया, जयराम कश्यप, ग्राम सचिव महेश्वर पाण्डे ने योजना के तहत खतकुड़ीनबाई का नाम सूची मे दर्ज करवाकर उसके लिये एक सुविधायुक्त मकान बनाने का बीड़ा उठाया। पंचायत तकनीकी सहायक विरेन्द्र साहू, ने 18 अप्रैल 2017 को मकान का लेआउट तैयार करने के साथ ही नया मकान बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया उक्त पंचायत प्रतिनिधियों के व्यक्तिगत रूचि एंव मेहनत से आज के तारीख में दो से ढ़ाई महिने के भीतर एक पक्का डेढ़ लाख रूपये की लागत का एक सुविधायुक्त मकान तैयार कर दिया गया है। अपने नये मकान के दहलीज पर खड़ी प्रफूल्लित खतकुड़ीनबाई को देख कर ऐसा लगता है कि यही था उसके सपनो का घर और उसने अपने सपने को साकार होते देखा है।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर समीर विश्नोई जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासो में त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही प्रत्येक समय-सीमा बैठक एवं जिले में निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा योजना के लक्ष्य एवं प्रगति की जानकारी निरंतर ली जा रही है।