निगम की बडी कार्यवाही, आकस्मिक छापा मारकर प्रतिबंधित प्लास्टिक निर्माता फैक्टरी को सील बंद किया

0

अमर पॉलीमर्स से प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग के 18 पैकेट जप्त किये 


रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री षिव अनंत तायल के निर्देष पर नगर निगम राजस्व विभाग एवं नगर निवेष विभाग की संयुक्त टीम ने जनषिकायत मिलते ही वस्तुस्थिति की जानकारी लेने नगर निगम क्षेत्र में डॉ. विरदी गली स्थित व्यवसायी श्री अमित धावडा के प्रतिष्ठान अर्जुन पॉलीमर्स (अमर पॉलीमर्स) में आकस्मिक छापामारी कर सघन जांच की । इस दौरान जनषिकायते पूरी तरह सही पायी गयी । व्यवसायिक प्रतिष्ठान से प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग के 18 पैकेट छापामारी में नगर निगम अमले ने स्थल पर जप्त किये ।
नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी श्री विवेकानंद दुबे ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान अमर पॉलीमर्स में प्रतिबंधित प्लास्टिक का निर्माण करने हेतु मषीने लगायी गयी थी। जिससे संबंधित सम्पूर्ण परिसर को नगर निगम के अमले ने स्थल पर उपस्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सदस्यों की उपस्थिति में केवल आफिस परिसर को छोडकर पूरी फैक्टरी अमर पॉलीमर्स को ताला लगाकर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की। फैक्टरी का गोदाम े भी बिलि्ंडग के सामने आकाष भवन को भी सील बंद करने की कार्यवाही नगर निगम की टीम ने स्थल पर की। इस दौरान सहायक राजस्व अधिकारी श्री विवेकानंद दुबे सहित जोन 7 सहायक राजस्व अधिकारी श्री अमरनाथ साहू, नगर निवेष सहायक अभियंता श्री आभास मिश्रा, निगम राजस्व, नगर निवेष विभाग के कर्मचारीगण सर्वश्री शत्रुहन सोनी, संतोष साहू, विद्यासागर सिंह, नरेन्द्र सोनी, कृष्ण कुमार पांडे, सुजन चक्रवर्ती टीम में सम्मिलित रहे। कार्यवाही अमर पॉलीमर्स व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सर्वश्री अमित धावडा, अनिल धनकानी, रवि धावना की उपस्थिति के मध्य नगर निगम द्वारा शासन द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग पर नियमानुसार कडी कार्यवाही करते हुए अभियान पूर्वक की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *