सेरीखेड़ी में बिहान महिला समूह और युवा एकता टीम ने दूसरे सप्ताह श्रमदान कर सीतला तालाब की सफाई में दिया योगदान

0

रायपुर,धरसींवा क्षेत्र अंतर्गत नया रायपुर सेरीखेड़ी में एक प्रयास हमर सुग्घर गाँव सेरीखेड़ी की  टीम ने दूसरे सप्ताह किया स्वच्छता श्रमदान। सेरीखेड़ी के रहवासियों और आस आस के गांवों को स्वच्छता श्रमदान के लिए प्रेरित करने वाला एक प्रयास हमर सुग्घर गाँव सेरीखेड़ी *बिहान महिला समूह और युवा एकता टीम* ने स्वच्छता श्रमदान की अपने गाँव की सफाई किया।

बीते दिनों टीम ने अपना दूसरा सप्ताह श्रमदान करते हुए गाँव के निस्तारी सीतला तालाब के पचरी व उसके आस पास चारो तरफ सफाई किया ।
ज्ञात हो कि एक प्रयास हमर सुग्घर गाँव सेरीखेड़ी के टीम निरंतर स्वच्छता अभियान में निस्तारी सीतला तलाब पूरा सफाई कर सराहनीय कार्य किये है तथा अपने गाँव मे स्वच्छता का दीपक तो जलाए ही साथ ही साथ पूरे गाँव को स्वच्छता श्रमदान का महत्व बताते हुए उन्हें भी स्वच्छता श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया है ।

युवा एकता कल्याण संघ संचालक उमेश लहरे ने कहा कि लगातार प्रति सप्ताह स्वच्छता श्रमदान करते रहने का संकल्प लिया और पूरे प्रदेश में अपना एक अलग नाम व स्थान स्वच्छता के क्षेत्र में कायम करने लिए प्रतिबद्ध है युवा एकता कल्याण संघ।

स्वच्छता अभियान में- युवा एकता संघ अध्यक्ष अनिल लहरे, सचिव हुलास साहू, दीपक, मोहित, मनोज, अनिल, सुनील, उजाला महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष मोहनी डहरिया, उजाला महिला ग्राम संगठन सचिव सीमा हुलास साहू, सीता धीवर, मोमिन धीवर, प्रेमबाई, जेठिया पाल, लीना साहू, हेमिन साहू, अनुसूइय्या सेन, भुनेश्वरी सेन, गंगा सेन, बसन्ती साहू, नागेश्वरी साहू, रेवती पाल, लता धीवर, जानकी धीवर, सकून धीवर, हीरा, जानवी, नंदनी, यशोदा, मोना, सरस्वती धीवर, ललिता, भूनेश्वरी यादव, पुष्पा साहू, सफरी आदि अन्य महिला व युवा भारी संख्या में उपस्थिति होकर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed