कांग्रेसी विधायक विनय जायसवाल के गुंडों की धमकी से परेशान महिला डॉक्टर इस्तीफा देने को मजबूर:चिरमिरी पुलिस बनी मूकदर्शक

0

मैं इस मे क्या कर सकता हूँ। विनय

कोरिया, चिरमिरी अपने आवो हवा के लिए जहाँ मशहूर है। वही अपने अंदर नशे के भयानक परिणामों के लिए भी मशहूर है, जब रहबर ही रहजन हो तो फिर उम्मीद किस से की जाए?कांग्रेस सरकार हमेशा महिलाओं को सम्मान दिलाने और बराबरी का हक़ देने की बात करती है वही छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाली चिरमिरी जो कि काले हीरे के लिए प्रसिद्ध है। वही यहाँ अब लोगो के दिलो में भी कोयले की कालिख का असर दिखाई देने लगा है। जहाँ एक ओर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी. एस. सिंहदेव् बदहाल स्वास्थ व्यवस्था को सुधारने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे, वही प्रदेश को देश मे रोल मॉडल के रूप में ख्याति दिलाने की कवायद कर रहे, वही कांग्रेस के विधायक जो कि खुद भी एक डॉक्टर है और एक महिला डॉक्टर के दर्द को नही समझ रहे वही विधायक अब अराजक तत्वो को बचाने में मशगूल नज़र आ रहे यदि यही हाल रहा तो छत्तीसगढ़ को पश्चिम बंगाल बनते देर नही लगेगी और डॉक्टर मजबूरी वस् अस्पताल से निकल कर सड़को में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे

 


बीते दिनों मामूली सड़क दुर्घटना में घायल हुए शराबी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडा बाज़ार लाया गया । जहाँ पर ईलाज कर रही महिला नर्स और महिला डॉक्टर को शराबी युवकों ने धमकाना शुरू कर दिया, बात बात पर कहते रहे सरकारी अस्पताल में रहना है तो ईलाज वही करो जो हम कह रहे नहीं तो लगाते है विधायक जी को फोन और आप की नौकरी गई,
महिला डॉक्टर ने समझाने की बहुत कोशिश की परंतु नशे में धुत युवकों ने बार बार महिला डॉक्टर को यही कह कर धमकाते चमकाते रहे कि पुलिस को ख़बर करने की कोशिश मत करना, जब बात बिगड़ते लगा तो महिला डॉक्टर ने थाना प्रभारी चिरमिरी को फोन पर सारी घटना की जानकारी दी जिस पर थाना प्रभारी का कहना था कि हम आप की मदद के लिए एक कांस्टेबल भेज चुके है वो आ ही रहा होगा, इसके बाद महिला डॉक्टर ने नशे में धुत युवकों का ईलाज निरंतर जारी रखा, मामूली सी चोटें होने के बावजूद भी युवक बार बार महिला डॉक्टर को विधायक विनय जायसवाल की घुड़की देते रहे , तब महिला डॉक्टर ने अपने परिचित डॉक्टर से फोन पर मदद की गुहार लगाई।
चंद मिनट के बाद महिला डॉक्टर को उनके परिचित घर ले जाने के लिए गाड़ी पर बिठाया तो शराबी युवकों ने उनका पीछा किया व सारे रास्ते भद्दे और बेहूदा कमेंट पास करते रहे, जब महिला डॉक्टर रात्रि साढ़े दस बजे के आस पास अपने घर पहुँची तो शराबी युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि तुम चाहो तो पुलिस से भी शिकायत कर के देख लो विधायक जी का फोन आते ही सब भीगी बिल्ली बन जी सर जी सर करेंगे उसके बाद तुम क्या चिरमिरी में अपनी सेवा दे सकोगी?
जब इस सारी घटना की जानकारी के लिए जोगी एक्सप्रेस की टीम ने महिला डॉक्टर से संपर्क किया तो महिला डॉक्टर ने बताया कि मैं अपनी ड्यूटी में थी तभी पाँच लड़के आए और दोस्त का ईलाज करने की बात कही चुकी मेरी सहयोगी भी महिला थी और मरीज को जरूरी दवाई और डीप के लिए कैदुल लगाना था ताकि बेहतर इलाज हो सके वही एक युवक ने कहा कि मैडम आप क्या इलाज कर रही मेरे दोस्त के सीने में जलन हो रही, यदि इसका इलाज तुमसे नहीं हो सकता तो क्यूँ फालतू में टाइम खराब कर रही, हम निजी चिकित्सक के पास जा रहे पर याद रखना कल विधायक जी को जवाब तुम्हे ही देना पड़ेगा ।अब मैं काफी घबराई हुई हूँ और मेरे घर से अस्पताल लगभग 10 से 12 किलोमीटर दूर है और युवकों की धमकी और पुलिस का सहयोग न मिलने के कारण मैं अकेली कैसे वहाँ रह कर अपनी ड्यूटी करूँ, इस वजह से मैं अपने माँ के घर बिलासपुर आ गई हूं, जब तक मुझे शासन की तरफ से कोई प्रोटेक्शन नहीं मिलता मेरा ड्यूटी पर उपस्थित होना संभव नहीं है। मैंने इस विषय पर विधायक विनय जायसवाल जी से भी बात की पर उनका जवाब भी अच्छा नहीं मिला ।अगर मामले में डॉ विनय ने गुंडा तत्व की मदद की है तो बड़ी अजीब बात है एक डॉक्टर हो कर दूसरे डॉक्टर के दर्द को महसूस नहीं कर सके।बड़ी विडंबना जिस प्रदेश में स्वास्थ्य की बागडोर टी0एस0बाबा के हाथ में है उनके कांग्रेस के लोग कांग्रेस की साख मटियामेल कर रहे।। देख तेरी दुनिया में आकर क्या हो गया इंसान,कितना बदल गया इंसान।ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठ रहा।जिस डॉक्टर को भगवान समझते हैं उसे ही अब धमकी दे रहे।न जाने क्या हो रहा समाज में

वर्जन
यदि महिला डॉक्टर के साथ कोई घटना घटित हुई है तो पुलिस में एफ आई आर कराए, इस मे मैं क्या कर सकता हु।
विधयाक :डॉ. विनय जयसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *