सकरी कचरा प्लांट का आसपास के जनप्रतिनिधियों ने रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी पप्पू बंजारे एवं सकरी सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी तिहारू सिन्हा के नेतृत्व में किया विरोध

0

रायपुर नगर निगम द्वारा ग्राम पंचायत सकरी ग्राम सभा के बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए सॉलिड वेस्ट प्लांट एवम कचरा प्रबंधन किया जा रहा है जिसका आज रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी बंजारे पूर्व जनपद अध्यक्ष एवम छेत्रिय जनपद सदस्य राजेन्द्र पप्पू बंजारे ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी तिहारू सिन्हा, तुलसी सरपंच नेमीचंद धीवर, धनसूली सरपंच श्री यदु, पिरदा सरपंच विजय साहू आरटीआई कार्यकर्ता ब्यास नारायण ने विरोध करते हुए सकरी कचरा प्लांट से नगर निगम रायपुर कमिश्नर शिव अनंत तयाल से बात किया, उन्होनो सकरी कचरा प्लांट प्रभारी हरेंद्र साहू रामकी कंपनी के मैनेजर को लेकर सकरी पहुचे थे। रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी बंजारे एवं सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी सिन्हा ने रायपुर नगर निगम कमिश्नर के नाम हरेंद्र साहू को लिखित में ज्ञापन देकर कहा कि बिना ग्राम पंचायत के ग्राम सभा से एनओसी के बिना कार्य प्रारंभ न किया जाए आसपास के

जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिया जाए। एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनुमति लेकर ही कार्य शुरू किया जाय। सकरी के निस्तारी तालाब का अस्तिव ही खत्म किया जा रहा है जिसे रोका जाय एवं प्लांट के अंदर ही सकरी के आबादी भूमि को छोड़ा जाय इन सभी बिंदु पर औपचारिकता के बिना प्लांट में हो रहे कार्य को तत्काल रोके जाने की बात ज्ञापन में कही गई। मौके पर पहुचे हरेंद्र साहू ने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि आज कार्य होने दीजिए कल से प्लांट में कार्य बंद रहेगा सभी औपचारिता पूरा करने के उपरांत ही कार्य प्रारंभ होंगे। रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी बंजारे एवं सकरी सरपंच

श्रीमती कमलेश्वरी सिन्हा ने आगे बताया कि एयर पोर्ट अथारिटी को नगर निगम धोखे में रखकर कचरा प्रबंधन किया जा रहा है एयर पोर्ट की दूरी प्लांट से 10 किलोमीटर में है अगर शहर का 500 टन कचरा सकरी ट्रेचिंग ग्राउंड में डाला जाएगा तो ऊपर चील कौवे मंडराने लगेंगे इसी एरिया से हवाई जहाज का आना जाना लगा रहता है ऊपर पक्षियों के मंडराने से हवाई जहाज से पक्छि टकराने का खतरा हो सकता है ऐसे में यात्रियों के साथ जान जोखिम भरा होगा। रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी बंजारे एवं सकरी सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी सिन्हा ने आगे बताया कि पहले भी कचरा प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया था जब रायपुर नगर निगम द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरा डाला जा रहा था तब ट्रेचिंग ग्राउंड में कार्यक्रम में पहुचे रायपुर महापौर प्रमोद दुबे को ग्रामीणों ने घेर लिया था एवं ग्रामीणों द्वाराकचरा प्लांट लगाने का विरोध करते हुए काफी नारे बाजी किया था तब आबंटित भूमि में तत्कालिक कलेक्टर ओपी चौधरी ने वहां विरोध होने पर सिर्फ पेड़ लगाने की बात कही, तब ग्रामीण शांत हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed