चीन और पाकिस्तान आयरन फ्रेंड्स हैं: शी चिनफिंग

0

पेइचिंग : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को पेइचिंग में द्विपक्षीय वार्ता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। इस दौरान चिनफिंग ने कहा कि पेइचिंग इस्लामाबाद को प्राथमिकता पर रखता है। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान आयरन फ्रेंड्स हैं। चीन और पाकिस्तान ने 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत रविवार को विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए।

ग्रेट हाल ऑफ द पीपुल में इमरान से मुलाकात के बाद शी चिनफिंग ने कहा, ‘पाकिस्तान चीन का सर्वकालिक रणनीतिक सहयोगी साझेदार है। चीन और पाकिस्तान आयरन फ्रेंड्स हैं और एक-दूसरे के प्रमुख हितों से संबंधित मुद्दों पर दोनों देश हमेशा ही एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।’

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति चिनफिंग के हवाले से कहा कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर (सीपीईसी), वित्त, व्यापार और अन्य संदर्भों में दोनों देशों में द्विपक्षीय सहयोग में काफी प्रगति हुई है। बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) में आपसी सहयोग तथा उच्चस्तरीय संपर्कों को और मजबूत करने का आवाह्न करने की अपील करते हुए चिनफिंग ने कहा, ‘अगले चरण में, चीन और पाकिस्तान को सर्वकालिक रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए और प्रयास करने चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *