ईव्हीएम से किसी भी स्थिति में करेंट नहीं लगता – साहू

0
रायपुर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री सुब्रत साहू द्वारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (EVM) के संबंध में जानकारी दी गई है कि इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (EVM) पूर्णतः बैटरी (DC) से संचालित होने वाली मशीन है। EVM को सीधे बिजली आपूर्ति नहीं होती है। उसे alternative current(AC) नहीं दिया जाता है।वोटिंग के समय EVM का सीधे तौर पर Electricity (AC)  से कोई संबंध नहीं होने से करेन्ट लगने का कोई प्रश्न ही नहीं है।
कतिपय News Channel एवं सोशल मीडिया में राजनेताओं के प्रसारित वक्तव्य EVM का बटन दबाने से करेन्ट लगता है यह पूरी तरह निराधार एवं भ्रामक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *