September 20, 2024

रायपुर पश्चिम विधानसभा में शुरू हुआ जन जन जोगी अभियान*

0
*घर घर में दस्तक देंगे, जोगी जी का शपथ पहुंचाएगें*
प्रदेश में गूंजेगा गीत…. 
जन जन जोगी…..अब होगा सवेरा, कल होगा हमारा……
            मां तू क्यूं रोती है, मेरी आशा जागी हैं, मेरी आशा जोगी, 
जन जन जोगी…..किसान का कल्याण होगा, हर घर में धन धान होगा…
              शराब का विनाश होगा, महिलाओं का राज होगा…
              हमारी आशा जागाी हैं, हमारी आशा जोगी हैं…

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर छ.ग.  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा दिनांक  21 जून 2016 को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री जन जन के नेता अजीत जोगी जी ने प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के हित में और छत्तीसगढ़ का फैसला छत्तीसगढ़ में करने के उद्ेदश्य से छत्तीसगढ़ियों की अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की नींव रखी थी जो आज 10 लाख से भी अधिक सदस्यांे के साथ एक विशाल ईमारत की रूप मंे राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में खड़ी हो गई हैं। दिनांक 21 जून 2017 को पार्टी  सफलता पूर्वक अपना 01 वर्ष पूर्ण कर लेगी । इस एक वर्ष के दौरान  श्री जोगी जी के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक सभाएं और जनहित के आंदोलन संपन्न हुए, छत्तीसगढ़ की जनता में एक नई आशा जागी हैं। इस अवसर पर पार्टी हाईकमान श्री जोगी जी के निर्देशानुसार प्रदेश भर मंे जन जन जोगी अभियान  कार्यक्रम की शुरूवात की जा रही हैं जिसमें पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री जोगी द्वारा जारी शपथ की छायाप्रति घर पहुचाया जाएगा। इसी कड़ी में आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताआंे की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए पहाड़ी चैक, गुढ़ियारी मंे प्रातः 10 बजे से जन जन जोगी अभियान की शुरूवात की जाएगी तथा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर दस्तक देंगे और  जोगी के द्वारा निष्पादित शपथ पत्र की छायाप्रतियों का वितरित कर  जोगी जी के संदेश को पहुंचाएंेगे। बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के प्रदेश संयोजक  तिलकराम देवांगन, राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी  महेश देवांगन,  प्रमोद झां, प्रदेश प्रवक्ता  भगवानू नायक, मजदूर यूनियन युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश मार्कण्डे, युवा नेता गजेन्द्र देवांगन, पश्चिम विधान सभा प्रभारी शरणजीत सिहं तेतरी, विधानसभा युवा जनता कांग्रेस अध्यक्ष  रामचक्रधारी,  मोशफी अली, श्री एजाज खान, रामबाबू साहू,  नेतलाराम ध्रुव,  अभिनव टोप्पो,  मानक दास मानिकपुरी,  तुलसी खन्ना,  मोहम्मद शफी उल्लाह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *