प्रदेश सरकार किसानो के साथ कर रही भेद भाव :योगेश तिवारी

0

जोगी एक्सप्रेस

<iframe width=”640″ height=”360″ src=”https://www.youtube.com/embed/ddFaQcAZBZw” frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>

बेमेतरा छत्तीसगढ़ में बीते दिनों  किसानो के समर्थन में  धरना प्रदर्शन किया जिस में  मुख्य रूप से  कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बेरला जनपद के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आनंद सिंह ठाकुर धरना का समर्थन किया ,वही  धरना स्थल पर  सभा को संबोधित करते हुए किसानों की मांग को उचित करार देते हुए अपना पूरा समर्थन दिया सभा को योगेश तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा की किसानो को समर्थन मूल्य कब मिलेगा ,किसानो का कर्ज माफ़ किया जाए वही किसानो को ३०० रुपये बोनस मिले साथ ही आउट सोर्सिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगे , और यहाँ के युवाओ को रोजगार क्यों उपलब्ध नहीं करा रही सरकार ,जब की यहाँ के युवा प्रतिभावान है और अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभाना जानते है ,समस्यों का अम्बार लगा हुआ है पर प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार इस और ध्यान ही नहीं दे रही जिस कारण हमें जनता की इस लड़ाई में जनता के साथ खड़े होने के लिए एक जुट होना पड़ा माननीय अजीत जोगी जी का सपना है की यहाँ के युवाओ को उनका हक मिले साथ ही किसानो को उनका पूरा हक मिल .लेकिन सरकार प्रदेश भर में अपनी सफलता का ढिढोरा पीटने में मस्त है ,जब की जमीनी हकीकत ये है की कोई भी युवा और किसान प्रदेश सरकार की इननित्यो से खुस नहीं है ! इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वक्तो ने एक एक कर अपनी बात राखी जिनमे  ठाकुर किशोर शर्मा सच्चिदानंद मिश्रा लेख मणि पांडे जनपद सदस्य सुरेश बघेल संतोष चौहान अजय भारती  पार्षद बेरला  रवि तिवारी मनोज दुबे सिद्धांत तिवारी चुन्नी लाल साहू लाला भारती हरिशचन्द्र डॉक्टर प्यारेलाल मारकण्डे श्रीमती देवकी साहू श्रीमती अरुणा साहू ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार से मांग की किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य 2100 एवं धान का बोनस ₹300 तत्काल किराया सभा समाप्ति के पश्चात तहसील कार्यालय पहुंचकर जोगी कांग्रेस के नेताओं ने ज्ञापन सौंपा आज के धरना स्थल पर मुख्य रुप से किशन साहू कोमल दास देव कुमार संतोष कोसले संजय यादव दुर्गेश पांडे शिवम तिवारी जीवन गायकवाड सुख चंद चतुर्वेदी हेमंत कुर्रे साधूराम गायकवाड भारतकोशले में  संतोष धिवर सुभाष ठेठवार खेलावन ढीमर डॉक्टर पीएल मारकण्डे रांकी साहु संजय चतुर्वेदी दिनेश चतुर्वेदी बलराम बजारे भरत कैाशले जी हरीश घीरतलहरे रामकुमार चेलक रवि तिवारी द ग संजय कुमार यदु प्रमोद बघेल चेतराम देवांगन अशोक यदू रतीराम यदू खूबी राम ग्राम कुसमी, बहेरा, बेरला ,नेवनारा ,हसदा, खर्रा ,मोहरेंगा ,ठेंगाभाट, भिंभौरी , के अलावा बेमेतरा क्षेत्र विधान सभा के सदस्य धरना स्थल पर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *