ज.कां. छ. जे की सरकार बनते ही लिए जाएंगे किसान,युवाओं और महिलाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय-शाहिद

0

 घर घर जोगी जी के सन्देश को पहुचाने कार्यकर्ताओ की टीम गठित :शाहिद महमूद 

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) उप जिला चिरमिरी के अध्यक्ष शाहिद महमूद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में ज.का.छ. जे की सरकार 2018 में बनते ही छत्तीसगढ़ के अंतिम व्यक्ति तक के हितों को ध्यान में रखते हुवे उन तक सुशासन पहुंचाया जाएगा उनके हितों के लिए हमारी पार्टी दृढ़ संकल्पित है,और इसी लिए पार्टी  सुप्रीमो अजीत जोगी ने  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में स्वयं माननीय उच्च न्यायालय परिसर पहुंच कर  अपने संकल्पो को छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के नाम स्टाम्प पेपर पर अपना ‘शपथ पत्र’ बनाया। इस एतिहासिक ‘शपथ पत्र’ में अगले वर्ष 2018 में, जोगी जी के मुख्यमंत्री बनने के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ की जनता विशेषकर किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के हित में लिए जाने वाले एतिहासिक निर्णयों का ब्यौरा है। 

2018 में जोगी जी के मुख्यमंत्री बनने के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के *किसान होंगे ऋण मुक्त,उन्हें 2500 रुपये धान समर्थन मूल्य मिलेगा,  स्थानीय युवाओं को रोजगार देने कड़ा नियम एवं , प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी, महिलाओं को सभी क्षेत्रों में 33% आरक्षण एवं कन्या के जन्म होते ही एक लाख की एफडी* करने वाले एतिहासिक आदेश जारी करेंगे,और आगामी
21 जून को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के स्थापना दिवस के दिन “जन जन जोगी” अभियान के तहत जोगी  के इस ऐतिहासिक ‘शपथ पत्र’ को प्रदेश के दस लाख सदस्य  कार्यकर्ता हर घर में पहुंचाएंगे,चिरमिरी उप जिला के भी प्रत्येक घरों में हमारे कार्यकर्ता दस्तक दे कर उनके शपथ पत्र को पहुंचाएंगे ताकि यदि इस शपथ पत्र में वर्णित तथ्यों को यदि पूरा नही किया गया,अथवा इसमें विलंब या चूक हुई तो उन्हें पूरा अधिकार होगा कि वे न्यायालय जा कर शपथ पत्र में वर्णित तथ्यों का क्रियान्वयन करा सकें शाहिद महमूद ने आगे कहा कि जोगी जी ने  अपने शपथ पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं को आश्वस्त करते हुए अपील की है कि वो अब निराश और हताश न हो, एक साल के बाद उनकी सभी समस्यायों का अंत वो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सरकार बनने के पहले ही दिन कर देंगे। शाहिद महमूद ने यह भी कहा कि वो दिल्ली के राष्ट्रीय दलों को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही करने देंगे।  

*छत्तीसगढ़ के किसानों, महिलाओं और युवाओं के नाम  अजीत जोगी के  ‘शपथ-पत्र’ के मुख्य अंश* 

मैं अजीत जोगी पिता प्रमोद जोगी निवासी सिविल लाइन्स रायपुर (छग) ये शपथ लेता हूँ कि, मैं :अगले वर्ष दिसंबर 2018 में, मैं, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दिन ही तत्काल निम्न निर्णयों पर हस्ताक्षर कर इन्हें तत्काल प्रभाव से लागू करूँगा।

*किसान:* 

मैं शपथ लेता हूँ कि, मैं, मेरे छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का समर्थन मूल्य दूंगा।  मैं अजीत जोगी ये शपथ लेता हूँ कि, मैं, मेरे छत्तीसगढ़ के अधिकांश किसान भाइयों को पूर्णतः ऋण मुक्त कर दूंगा। इन किसान भाइयों द्वारा बैंकों से पूर्व में लिए गए ऋण की अदायगी मेरी सरकार करेगी। 

*युवा

मैं अजीत जोगी ये शपथ लेता हूँ कि, मैं, मेरे छत्तीसगढ़ के सभी स्थानीय युवाओं को रोजगार दूँगा। प्रत्येक बेरोजगार युवा के लिए उसके योग्यता अनुसार रोजगार व स्वरोजगार का प्रबंध करूँगा। मेरे छत्तीसगढ़ में संचालित सभी निजी, शासकीय एवं अर्ध शासकीय संस्थानों में 90% पदों पर छत्तीसगढ़ के योग्य युवाओं को रोजगार देने का कड़ा नियम बनाऊंगा। प्रदेश में रोजगार पाने के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान अनिवार्य होगा। 

*महिला:* 

मैं अजीत जोगी ये शपथ लेता हूँ कि, मैं, छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी कड़ाई से लागू करूँगा। मेरे छत्तीसगढ़ की माताओं, बहनों और बेटियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने के लिए, मेरी सरकार, कन्या के जन्म होते ही उसके नाम से 1 लाख रुपये की एफडी करेगी। इस जमा राशि का उपयोग लाभार्थी कन्या भविष्य में अपने उच्च शिक्षा व इलाज के लिए कर सकेगी। महिलाओं को शिक्षा, सम्मान एवं समानता के बल पर आत्मनिर्भर बनाने, सभी क्षेत्रों में 33% आरक्षण का नियम लागू करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *