September 20, 2024

बिलासपुर सोए हुए महापौर को जगाने और शहर का हाल दिखाने निकली जोगी काँग्रेस महापौर निवास का घेराव

0

 

जोगी एक्सप्रेस 

बिलासपुर शहर की बदहाल हालत लगातार धस रही सड़कों और बेतरतीब खुदाई से आक्रोशित जनता काँग्रेस के नेताओं ने महापौर को नींद से जगाने उनके निवास घेरने सैकड़ो की संख्या में पहुँचे। जोगी काँग्रेस को रोकने 3 बेरिकेट ओर चाक चौबन्ध व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई थी। किन्तु शहर की हालत से आक्रोशित जनता और नेता सभी बेरिकेट्स तोड़ कर महापौर निवास का घेराव करने में सफल रहे। “महापौर निंद से जागो” और “बिलासपुर बर्बाद नही होने देंगे” के नारे लगाते हुए उनके घर के सामने बैठ गए, जहाँ से उन्हें गिरफ्तार कर तारबाहर थाना ले जाया गया। थाने से नि:शर्त सैकड़ो कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया।उक्त कार्यक्रम के सम्बंध में प्रदेश सचिव जीतू ठाकुर और समीर अहमद बबला ने कहा की शहर खराब सड़कों और सिवरेज से लगातार परेशानियों में घिरता जा रहा है लेकिन निष्क्रिय महापौर की नींद नही खुल रही है। महापौर सिर्फ ब्यान बहादुर बन के रह गए है और भ्रष्टाचार के आरोपों से खुद को बचाने में लगे हुए हैं। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ इसे अब बर्दाश्त नही करेगी और जब तक महापौर सही तरीके से काम नही करेंगे हम आंदोलन करते रहेंगे।जिला शहर प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने कहा कि नगर निगम बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के खुदाई अब भी कर रही है जो कि बरसात में जनता के प्राण घातक साबित हो सकता है। प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बरसात में एक भी बिलासपुर वासी को इस बदइंतज़ामी से चोट पहुँची तो नगर निगम को जनता और जनता काँग्रेस के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। और आंदोलन के उग्र होने की पूरी जवाबदारी नगर निगम प्रशासन और महापौर की होगी।उक्त कार्यक्रम जिला शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहरे, एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष संतोष दुबे जी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से समीर अहमद, जीतू ठाकुर, विक्रांत तिवारी, टिकेश प्रताप सिंह, प्रशांत त्रिपाठी,गजेन्द्र श्रीवास्तव, राहुल पहुँचेल, आशुतोष शर्मा, संजय मिश्रा, मालिक राम, अजीत सिंह, संजीत बर्मन, सत्येन्द्र गुलेरी, विकास सिंह, पिन्टू जायसवाल, वाहब अली, गोपाल यादव, सुमित तिवारी, संजु खांडे, राजेश कोसले, राज बंजारे, राजकुमार यादव, विनोद बंजारे, आकाश दुबे, हर्ष सिंह, कारण मधुकर, इम्तिआज़ खान, नासिर खान, रिंकू निदरवार, राजेश खण्डे, लक्ष्मी धृतलहरे, चंदप्रकाश कुर्रे, मनीष मिश्रा, मोबिन खान, यश मिरानी, सागर मंगेशकर,कैलाश वस्त्रकार, आशीष श्रीवास, वासु हाटकेश्वर, भरत जोशी, विकास महतो, कुलदीप आदिले, यश खरे,आशुतोष मेरी, शरद पाण्डे, आतिश पटवा, हितेश, प्रकाश ध्रुव, धीरज झा, खेतरो महानाद, सावन खरे, कमल जांगड़े, रमन नंनहेर, गौतम खुसरेल, विमल त्रिपाठी, सिद्धार्थ पाण्डे, छोटू ठाकुर, प्रशांत गौरहा, शुभम यादव,भावेश दुबे, शुभम सोनी आदि सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *