September 20, 2024

आउटसोर्सिंग सुनियोजित षड़यंत्र-रिजवी

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि प्रदेश सरकार की हर क्षेत्र में आउटसोर्सिंग छत्तीसगढ़ की जनता पर भारी पड़ रही है। इससे प्रदेश के बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ एवं कुठाराघात किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग के पीछे भाजपा एवं आरएसएस का गुप्त एजेण्डा काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं की उपेक्षा एक योजनाबद्ध मुहिम को छत्तीसगढ़ पर थोपा जा रहा है जो अब नाकाबिले बर्दाश्त हो चुकी है तथा युवा बेरोजगारों के साथ एक सोची समझी साजिश स्पष्ट परिलक्षित हो रही है। शिक्षित बेरोजगारों को भाजपा सरकार शासकीय सेवाओं से वंचित करने की मुहिम चला रही है जो असहनीय, निंदनीय एवं चिंतनीय कृत्य है। आउटसोर्सिंग से प्रदेश के बेरोजगारों को शासकीय सेवा से आउट किया जाना युवा बेरोजगारों के साथ विश्वासघात है। रिजवी ने आउटसोर्सिंग में छुपे भाजपा और आरएसएस के निहित स्वार्थ को उजागर करते हुये कहा है कि रमन सरकार में आउटसोर्सिंग के माध्यम से संघ के सेवकों को दूसरे प्रदेशों से लाकर छत्तीसगढ़ में दाखिल एवं काबिज करने का स्वार्थ स्पष्ट दिखलाई दे रहा है। संघ एवं भाजपा द्वारा प्रदेश के बाहर के अपने कारिन्दों को उपकृत कर प्रदेश में संघीय असहिष्णुता का माहौल बनाकर अपनी पकड़ को मजबूत करने आउटसोर्सिंग का जाल फैलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों का हक मारना आउटसोर्सिंग का मुख्य उद्देश्य है जिसे प्रदेश के बेरोजगार अब समझ चुके हैं तथा भाजपा की सरकार को आगामी विधानसभा में सत्ता से आउट करने का मन बना चुके हैं। रमन सरकार छत्तीसगढ़ के सीधे व सरल शिक्षित बेरोजगारों के धैर्य को उनकी कमजोरी समझने की भूल न करे। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा संगठित हो चुके हैं तथा अपना हक मारने वालों को ठिकाने लगाने का ठान चुके हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *