वापस ली गई कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा, लौटे गार्ड्स

0

नई दिल्ली: पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले के बाद सरकार लगातार उन लोगों के खिलाफ रुख कड़ा कर रही है जो आतंकवाद का समर्थन करते आए हैं। पाकिस्तान पर लगातार पाबंदियां लग रही हैं और अलगाववादियों की सुरक्षा भी वापस ली जा रही है। रविवार शाम को अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा में लगे गार्ड्स को वापस बुला लिया गया है।

मीरवाइज उमर फारुख के निवास से सुरक्षा में लगे गार्ड्स शाम करीब 8 बजे लौटना शुरु हो गए। अलगाववादी नेताओं के बीच मीरवाइज के पास सबसे ज्यादा सुरक्षा थी। गौरतलब है कि सीआपीएफ के काफिले पर बीते गुरुवार को आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना को लेकर देश भर में गुस्सा है।

हमले के बाद केंद्र सरकार की कई उच्च स्तरीय बैठकें हुई हैं और बदले के एक्शन पर रणनीति बनाए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाते हुए भारत ने पाक का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान से आने वाली चीजों पर आयात शुल्क 200 फीसदी बढ़ा दिया है। पाकिस्तान पर कार्रवाई और आतंकवादी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सरकार सभी विकल्पों पर विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *