September 20, 2024

पुलिस की सूझ बुझ से 307 का फ़रार आरोपी पहुंचा जेल

0

आरोपी ने गैती से दिया था घटना को अंजाम, आरोपी के पास से पुलिस ने गैती किया बरामद !

जोगी एक्सप्रेस 

ए, एन ,अशरफ़ी

चिरमिरी ,पोडी,  पत्नी को घायल कर फ़रार चल रहे आरोपी रमेश  को पकड़ने में पोंड़ी पुलिस ने सफ़लता हासिल की है । दरअसल प्रार्थी जगमोहन निवासी पालथाजाम ने बीते दिनों एक रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी । जिसमें प्रार्थी की बहन  भगमनिया गोड़ उम्र 33 वर्ष निवासी पालथाजाम थाना पोंड़ी के साथ उसका जीजा आरोपी रमेश व सास, ससुर के द्वारा एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया गया ।  व शराब अत्यधिक हो जाने की वज़ह से आरोपी जीजा रमेश के द्वारा भगमनिया के चरित्र को लेकर वाद विवाद शुरू कर दिया । जिसके बाद आरोपी द्वारा भगमनिया के सर पर गेती  से वार कर दिया । जिसके बाद महिला   गंभीर रूप से घायल हो गई थी । जिसे घटना स्थल पर तत्काल पुलिस के द्वारा पीडिता  को अस्पताल भेजा गया । जहाँ हालात ज्यादा गंभीर होने की वज़ह से उसे डॉक्टरों के द्वारा जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफ़र कर दिया गया था । घटना को अंजाम देकर आरोपी घटना दिनांक से फ़रार हो गया था । प्रार्थी रमेश के साले की रिपोट के आधार पर अपराध क्रमांक 85 / 17 धारा 307 आईपीसी तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी । वही  मुखबीर के  माध्यम से रविवार की रात्रि पोंडी पुलिस को आरोपी रमेश गोड़ के संबंध में सूचना मिली जिसके थाना प्रभारी आनंद  सोनी द्वारा  तत्काल घेराबंदी करके आरोपी के गृहग्राम बारबान्ध थाना चरचा से गिरफ्तार  कर न्यायिक  हिरासत में जेल   भेजा गया । थाना प्रभारी आनंद सोनी  के अनुसार आरोपी काफ़ी शातिर है  ।जिसे पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी  ।
इनकी रही मुख्य भूमिका 
इस  कार्यवाही में थाना प्रभारी पोंड़ी आनंद सोनी, प्रधान आरक्षक कन्हैया राजवाड़े, शेष नारायण, आरक्षक राम, जय ठाकुर, रवि शर्मा, ओम प्रकाश राजवाड़े, दीपक कुजूर सक्रिय रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *