September 20, 2024

सुरक्षा प्रहरी परिवारो पर दो जून की रोटी बनी समस्या:बहाली नही होने पर जोगी कांग्रेस करेगी आन्दोलन

0

पटना-एस.ई.सी.एल निजी सुरक्षा एंजेंसियो पर हुयी निष्कासन की कार्यवाही – 240 निजी सुरक्षा प्रहरी परिवारो पर दो जून की रोटी बनी समस्या।

एस.ई.सी.एल परिक्षेत्र कटकोना पंडोपारा व चरचा के सुरक्षा प्रहरी हुए प्रभावित।

श्रम मंत्री सहित विभागीय उच्च अद्यिकारियो से बहाली करने को लेकर लगाायी गुहार

-बहाली नही होने पर दी जोगी कांग्रेस के समर्थन मे उग्र आदोंलन की चेतावनी

जोगी एक्सप्रेस 

राकेश खत्री 

 पटना   एस.ई.सी.एल परिक्षेत्र बैकुन्ठपुर के द्वारा निजी सुरक्षा एंजेसियो को निष्कासित करने की प्रक्रिया का असर खुलकर उन 240 सुरक्षा प्रहरियो पर पड़ा है जो वर्षो से समान वंेतन पर एस.ई.सी.एल मे ईमानदारी से अपनी संेवा देते आ रहे है। वर्तमान हुए विभागीय आदेंष से इन सुरक्षा प्रहरियो पर अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर एक विकराल समस्या उत्पन्न हुआ है जिसको लेकर प्रायवेंट सुरक्षा प्रहरियो ने एस.ई.सी. एल के विरोद्य मे मोर्चा खोलकर पुन बहाली को लेकर श्रम मंत्री माननीय भैयालाल राजवाड़े व विभागीय उच्च अद्यिकारियो तक प्रतिवेंदन प्रेषित किया है। वही सुरक्षा प्रहरियो के समर्थन को लेकर जोगी खेमा एर्स.इ्र.सी.एल परिक्षेत्र के विरोद्य मे सड़को पर उतरने को तैयार है।   अवगत हो कि एस.ई.सी.एल बैकुन्ठपुर परिक्षेत्र अन्तगर्त सुरक्षा एंजेसियो की अनुबंद्य की सीमा समाप्ति अवद्यि 31 मई  वर्ष 2017 को समाप्त हो गया है और विभाग के द्वारा किसी भी एंजेसी से अनुबंद्य नही किया गया है वही इन एंजेसी के अद्यीन होकर कार्यरत सुरक्षा प्रहरियो पर भी इसका असर पड़ा है जिससे कटकोना पंडोपारा व चरचा से लगभग 240 सुरक्षा प्रहरीयो की संेवा समाप्त हो गया है उम्र के अंतिम पड़ाव पर इन सुरक्षा प्रहरियो की नौकरी छिन जाने से इन परिवारो पर आर्थिक संकट आ पड़ा है जीवन यापन को लेकर समस्या खड़ी हो गयी है। पंडोपारा के सुरक्षा प्रहरी बलदेव सिह 58 वर्ष ने कहा कि सुरक्षा एंजेसियो पर निष्कासन की कार्यवाही का असर हम पर पड़ा है हम सभी सुरक्षा प्रहरी एंजेसियो के अद्यीन होकर समान वंेतन पर कार्य करते रहे है वर्तमान एस.ई.सी.एल से संबद्यित एंजेसियो का अनुबंद्य समाप्त हो गया है नया अनुबंद्य नही किया गया है जिसके कारण लगभग 240 प्रायवेंट सुरक्षा प्रहरी बंेरोजगार हो गये है परिवारो के भरण पोषण को लेकर सड़को पर आ गये है। संबंद्यित विभाग बहाली को लेकर एंजेसियो से नवीन अनुबंद्य करे ताकि हम पुन सेवा मे बहाल हो सके और यदि हमारी मॉगो पर एस.ई.सी.एल मौन रहता है तो हम उग्र आदोंलन कर एस.ई.सी.एल के विरोद्य मे सड़को पर उतर आयेगे। वही कटकोना के सुरक्षा प्रहरी श्री सिद्विकी ने कहा कि नये अनुबंद्य के आद्यार पर हमे नौकरी पर बहाली चाहिए नही तो हम सभी एकजुट हो विभाग का विरोद्य करेगे। वही अचानक हुयी विभाग की कार्यवाही से परिवार के भरण पोषण को लेकर चिंता जतायी। पीड़ित सुरक्षा प्रहरियो की मदद को आया जोगी खंेमा जोगी कांग्रेस के कार्यकरणी अघ्यक्ष बिहारी लाल राजवाड़े ने कहा कि एस.ई.सी.एल बैकुन्ठपुर परिक्षेत्र के सुरक्षा एजेंसियो के अनुबंद्य के समाप्ति के उपरांत विभाग द्वारा एंजेसियो से नये अनुबंद्य नही करने से सैकड़ो एस.ई.सी.एल मे कार्यरत् सुरक्षा प्रहरी व उनका परिवार प्रभावित हुए है जिनके द्वारा सहयेाग की अपेक्षा की गयी है केन्द्रीय स्तर पर समस्या का समाद्यान निकल सकता है। जिस स्तर पर 4 जून को केन्द्रीय मानव संसाद्यन विकास राज्य मंत्री डॉ पाण्डे का 11 बजे कोरिया जिले मे आगमन होना है वही 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मघ्य हितग्राही सम्मेलन के उपरांत जोगी काग्रंेस की अगुवायी मे इस विकराल समस्या को प्रतिवंेदन के माघ्यम से निराकरण के लिए माननीय मंत्री जी के समक्ष रखा जायेगा। इसके उपरांत भी समस्या का निराकरण नही होता तो हम सभी पीिड़तो के साथ कंद्या मिलाकर विरोंद्य प्रदर्षन की अगुवायी करेगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *