कर्ज माफी से आदतन किसान विरोधी भाजपा तिलमिला गई : कांग्रेस

0

रायपुर – भाजपा और उसके बी टीम द्वारा किसानों की कर्ज माफी के संबंध में किये गए अनर्गल बयानबाजी का कांग्रेस ने कड़ा प्रतिवाद किया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों का कर्ज माफी करने से भाजपा नेता तिलमिला गए हैं। आदतन किसान विरोधी भाजपा ऋण मुक्त किसान और 2500 रु का धान बर्दास्त नही कर पा रही है, यही कारण है कि भाजपाई ऋण माफी का स्वागत करने के बजाय नुक्ताचीनी कर अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। पिछले पंद्रह सालों में राज्य के किसानों को लगातार ठगने वाली भारतीय जनता पार्टी को किसानों के बारे में बोलने का कोई हक नही है लोग भूले नही है, लगातार कर्ज और सूखे की मार झेल चुके राज्य के किसानों को भाजपा सरकार ने फसल बीमे के नाम पर 2 और पांच रु का चेक पकड़ा कर उनके जख्मो पर नमक छिड़कने का काम किया था। आर्थिक बदहाली के चलते आत्म हत्या करने वाले किसानों के परिजनों को राहत पहुचना दूर की बात इन किसानों की मौतों तक को भी भाजपा की बेशर्म सरकार नकारते रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरी संवेदनशीलता दिखाते हुए शपथ लेने के पहले ही घण्टे के अंदर कर्ज माफी के आदेश पर हस्ताक्षर किया और सरकार बनने के दस दिन के अंदर कर्ज राशि की किसानों के खाते में वापसी शुरू हो गयी है, किसानों के धान की खरीदी भी 2500 रु. प्रति क्विंटल में हो रही है। कांग्रेस सरकार के इस निर्णय से बोनस और समर्थन मूल्य बढ़ाने का वायदा कर किसानों को ठगने वाली भाजपा बर्दास्त नही कर पा रही है। भाजपा यदि वास्तव में किसानों की हितैषी तो वह ऋण माफी के लिए तथा धान का समर्थन मूल्य 2500 रु. करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनन्दन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed