चिरमिरी में मौत का सौदागर ब्राउन शुगर तस्कर सद्दाम अंसारी चढ़ा क्राइम ब्रांच पुलिस के हत्थे:पुलिस कप्तान ने दी टीम को बधाई

0

 

 

पुलिस कप्तान सुजीत कुमार  के कुशल मार्गदर्शन की जिले भर में हो रही प्रशंसा

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफ़ी 

कोरिया चिरमिरी चिरमिरी ब्राउन शुगर  पीने वालो और बेचने वालो के  लिए कभी स्वर्ग बन गया था  ,जहाँ देखो इस अवैध नशे के कारोबारी पुलिस को चकमा दे कर इस तरह के कारोबार को अंजाम दे रहे थे  लेकिन हर पल सजग रहने वाली कोरिया पुलिस के आखिर हत्थे इस बार अवैध नशे का  कारोबार करने वाला बड़ा  सरगना हाँथ लगा ही गया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान सुजीत कुमार द्वारा  क्राइम ब्रांच की टीम  का गठन किया गया था  और इस में तेज तर्रार अफसरों की नियुक्ति की गयी अपने कप्तान की कसौटियो में खरा उतरने वाले टीम क्राइम ब्रांच के शिवेंद्र सिंह राजपूत ने     त्वरित कार्यवाही करते क्राईम ब्रांच कोरिया द्वारा सोमवार को बगन्नच्चा दफाई हल्दीबाड़ी निवासी सद्दाम अंसारी[मुसलमान ] पिता परवेज अंसारी गैरज मिस्त्री के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए 6 पैकेट  ब्राउनशुगर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 22 एनडीपीसी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के विरूध्द लम्बे समय से ब्राउन शुगर बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। परन्तु कुख्यात और  शातिर  आरोपी होने के कारण हमेशा ब्राउन शुगर इधर उधर छुपा कर रखता था। और पुलिस को गच्चा दे कर निकल जाता था वही कल जब सद्दाम से तलाशी लेने के पश्चात् भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं मिली तब । सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने क़ुबूल करते  हुए बताया की ब्राउन सुगर को मै ने पानी टंकी में छुपा दिया था ,सद्दाम अंसारी के बताये अनुसार जब क्राइम ब्रांच के अधिकारी शिवेन्द्र सिंह राजूपत ने  पानी की टंकी से ब्राउन  शुगर बरामद कर लिया । साथ ही आरोपी  को न्यायालय में पेश किया  । 

इनका कहना है …..

पुलिस का काम है अपराध पर पुर्णतः अंकुश जिले के अंदर यदि कही भी कोई भी अपराध करता है उसके लिए हमने क्राइम कंट्रोल टीम का गठन किया है और सभी थानों में निर्देश जारी कर रखा है ,की यदि कही से भी अवैध कार्यो की  खबर आती है उस पर तत्काल कार्यवाही करे ,हमें एक साफ़ सुथरे समाज का निर्माण करना है ,नशे से सब से ज्यदा परिवार पीड़ित होते है हम सब को मिल कर इस बुराई से लड़ना होगा तभी सारे प्रयास सफल हो सकेंगे ,यदि आप के आस पास कोई इस तरह का अवैध कारोबार करता है आप तुरंत सुचना दे निश्चित ही उस पर कार्यवाही की जाएगी और अपराधियों  को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा ,

सुजीत कुमार 

पुलिस कप्तान कोरिया जिला

 

कल मुखबिर के द्वारा पुख्ता जानकारी मिलने पर हमने आरोपी के घर छापा मार कार्यवाही की जिसमे आरोपी सदाम घर  पर ही मिल गया ,आरोपी चुकी काफी शातिर है इस बात का हम लोगो ने ख्याल रखते हुए पहले ही भागने के सारे रास्तो को घेर लिया था और जब आरोपी  अपने आप को चारो तरफ से घिर देख कर ,आरोपी ने सब कुछ बता दिया आरोपी के निशानदेही पर पानी की टंकी से 6 पैकेट ब्राउन सुगर हमने बरामद  किया

शिवेंद्र सिंह राजपूत 

प्रभारी क्राइम ब्रांच कोरिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed