मतगणना के दिन एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में रहेंगे मौजूद

0

पुनिया  के अनुभव का भरपूर लाभ पूरे विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मिला


रायपुर,मतगणना की देखरेख के लिए एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के रायपुर प्रवास के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया है कि पुनिया जी 9 दिसंबर को संध्या 7 बजे दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो के नियमित विमान के द्वारा रायपुर आ रहे हैं। मतगणना के दिन पुनिया जी स्वयं राजीव भवन में उपस्थित रहेंगे और सभी जिला मुख्यालयों से आने वाली चरणवार मतगणना की जानकारी की सीधी देखरेख करेंगे।प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी चयन, नामांकन, चुनाव प्रचार और मतदान तक लगातार छत्तीसगढ़ में रहकर सभी नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सतत् मार्ग दर्शन किया। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने केवल चुनाव प्रचार बल्कि भाजपा की रमन सिंह सरकार के खिलाफ लगातार समाचार माध्यमों से चर्चा भी की। 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने भाजपा की रमन सिंह सरकार के विरूद्ध 103 आरोपों वाला आरोप पत्र भी जारी किया था जो राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में चर्चा का विषय बना रहा। एआईसीसी के प्रवक्ता, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, दो-दो कार्यकाल में एक संवैधानिक निकाय अनुसूचित जाति आयोग के प्रमुख के रूप में छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया के अनुभव का भरपूर लाभ विधानसभा चुनावों के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मिला। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि मतगणना के लिए राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में कंट्रोल रूम प्रदेश कांग्रेस के द्वारा बनाया गया है जो जिलेवार और चरणवार मतगणना की जानकारी संकलन का काम करेगा। विधानसभा चुनाव 2018 में मतगणना हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया है। कंट्रोल रूम के सदस्यगण मतगणना के दौरान सभी जिला मुख्यालयों के संपर्क में रहेंगे तथा मतगणना संबंधी समस्याओं के निराकरण तथा मतगणना की समस्त जानकारी उपलब्ध करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed