भाजपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त : अजय माकन

0

रायपुर । दिल्ली पीसीसी अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमारा देश अंतरराष्ट्रीय में एक अद्भुत स्थिति में है । हम बहुत जल्द सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश बनाने आपे हैं । इसमें भी हमारे पास सबसे अधिक युवा हैं । इतना युवा शक्ति किसी और  देश के पास नहीं है । सरकार का यह दायित्व होता है कि देश के युवाओं को अच्छी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए । प्राइवेट सेक्टर केवल अपना लाभ कमाना ही जानते हैं ना कि शिक्षा देना । प्राथमिक शालाओं में बच्चों की पढ़ाई स्तर में कमी आ रही है ।मुख्य मंत्री के जिले से 11 हज़ार लड़कियों ने पढ़ाई छोड़ दी । और इससे हैरान करने वाले बात क्या होगी । रिक्त पदों की जो स्थिति शिक्षा मंत्री ने बताई है वह हैरान करने वाली है । जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से लगातार प्राइवेट स्कूलों के छात्रो का रुझान बढ़ा है । जनसंख्या तो बढ़ी है लेकिन सरकारी स्कूल लगातार घटते जा रहे हैं । 2007-08, 3954, 2015 – 16,6100। केंद्र सरकार के अंदर लगातार बजट में भी कमी की जा रही है । उच्च और तकिनी स्वीकृति पदों के लिए प्राध्यापकों के 525 में से 525 पैड रिक्त हैं । ना केवल राज्य बल्कि केंद्र लेवल पर भी शिक्षा व्यवस्था खराब हुई है । हाई एजुकेशन में भी 45 प्रतिशत बढ़ोतरी की है ।

प्राइवेट संस्थानों का उद्देश्य प्रॉफिट कामना होता है, न की लोगो की शिक्षा देना।

छत्तीसगढ़ में लगभग 54000 शिक्षाकर्मी के पद  रिक्त है। प्राथमिक शालाओ में बच्चो की दर्ज संख्या कम हो गई है।

सरकार ने 2014- 2016 तक में 2877 सरकारी स्कूल बंद  हुई है।

2007-8 में 45578 स्कूल थे जब की 2015-16 में 44387 सरकार स्कूल हो गए है।

2007-2008 में प्राइवेट प्राइमरी स्कूल 3954 से बढ़ कर 6100 हो गई 2015-2016 में।

3000 स्कूल में सिर्फ 1 ही शिक्षक।

शासकीय कॉलेज में प्राध्यापक के 525 स्वीकृत पदों के विरुद्ध 525 पद  रिक्त है।

आई टी आई में 2244पदों में से 1582 पद रिक्त है।

2018 -19 में राष्ट्रीय स्टार पर शिक्षा पर बुडजेत 8 वर्षो में सब से कम था।

2014-18 तक में 45% फीस में बढ़ोतरी करी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed