अंतर क्षेत्रीय खेलकूद मीट-2018: इस्ट जोन रहा ओवर ऑल चैम्पियन

0

रायपुर , इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद मीट-2018 का समापन हुआ। समापन समारोह में अधिष्ठाता डॉ. एसएस राव मुख्य आतिथि और अधिष्ठाता डॉ. वीके पाण्डेय ने अध्यक्ष की। कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद सभागार कृषि, महाविद्यालय, रायपुर में हुआ। विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. (मेजर) जीके श्रीवास्तव उपस्थित थे।
अधिष्ठाता डॉ. एसएस राव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल-कूद, योग में सक्रिय रहने वाले छात्र अध्ययन में भी पारंगत होते हैं, उन्होंने खेलकूद का मकर संक्रांति, नवा खाई जैसे पर्वों से संबंध निरूपित करते हुए उन्हें संस्कृति से जोड़ा। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इस्ट जोन को अंतर क्षेत्रीय खेल-कूद मीट 2018 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए ओवर ऑल चैम्पिय चुना गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. वी.के. पाण्डेय ने छात्रों से कहा कि पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। साधनों का सदुपयोग कर सफलता हासिल करना चाहिए। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि संतुलित व्यक्तित्व से संतुलित शरीर बनता है। कठिन परिश्रम और आत्म विश्वास से सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में अधिष्ठता द्वय डॉ. एच.सी. नंदा और डॉ. जी.पी. पाली ने भी छात्रों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में खेल-कूद और सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. बी.पी कतलम, खेल अधिकारी डॉ. आर.के. ठाकुर, छात्रावास अधीक्षक द्वय नवनीत राणा तथा सुनील नाग, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक डॉ. वी.बी. कुरूवंशी ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में खेल अधिकारी सुबुही निषाद ने आभार प्रदर्शन किया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 3 से 5 नवंबर तक उत्तर, पूर्व, दक्षिण और पश्चिम कटिबन्धों की खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्राकर के खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
00 ये रहे परिणाम :
प्रतियोगिताओं में छात्रों की भाला फेंक स्पर्धा में समीर केमरो (प्रथम), विशाल मेराय (द्वितीय) तथा मनोज कुमार (तृतीय) रहे जबकि छात्राओं की भाला फेंक स्पर्धा में थुग्रही टोप्पो प्रथम, पार्वती कारके द्वितीय तथा रेशमा खलको तृतीय रहीं।
लम्बी कूद में छात्र समीर केमरो प्रथम, विजय कुमार द्वितीय तथा जितेन्द्र साहू तृतीय रहे। छात्राओं की लम्बी कूद स्पर्धा में भूमिका सलाम प्रथम, निशा द्वितीय तथा सुधा तृतीय रहीं।
ऊंची कूद स्पर्धा में छात्र संजय डहरिया प्रथम, करताम कमलेश द्वितीय तथा ओम प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं की ऊंची कूद स्पर्धा में रेशमा खलखों प्रथम, पूनम सिंह द्वितीय तथा सुरेखा नेताम तृतीय स्थान पर रहीं। त्रय कूद स्पर्धा में छात्रा अंकित मरकाम प्रथम, किशोर कुमार द्वितीय और तामरो साहू तृतीय स्थान पर रहे इसी स्पर्धा में छात्रायें सुधा श्याम प्रथम, ज्योति ध्रुव द्वितीय तथा भूमिका सलाम तृतीय स्थान पर रहीं।
छात्रों की रिले दौड़ स्पर्धा में नॉर्थ जोन के रितेश, हरीश, विजय तथा रविशंकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर साउथ जोन के रूद्रनाथ, संतोष, धनेष और शीवेन्द्र रहे। तृतीय स्थान पर इस्ट जोन के छात्र पुष्पेन्द्र, रीतेश यालम, दिलेश्वर और खीलेश रहे। छात्राओं की रिले दौड़ स्पर्धा में नॉर्थ जोन की धनेश्वरी, सुधा, काश्मी भारती तथा प्रियंका प्रथम स्थान पर रहीं। द्वितीय स्थान पर साउथ जोन की छात्राएं सोनिया, सीमा, यशोदा और मधु रहीं, जबकि इस्ट जोन की छात्राएं ज्योति, दर्शना, शिवानी तथा भुवनेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन स्पर्धा में बालक वर्ग में इस्ट जोन के छात्र सर्वश्रेष्ठ रहे जबकि बालिका वर्ग में साउथ जोन की छात्राएं सर्वश्रेष्ठ रहीं। टेबिल टेनिस स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग में इस्ट जोन के छात्र-छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। कबड्डी स्पर्धा में बालक वर्ग में इस्ट जोन सर्वश्रेष्ठ रहा एवं बालिका वर्ग में साउथ जोन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श दिया। खो-खो स्पर्धा में इस्ट जोन के छात्रों ने बाजी मारी एवं बालिका वर्ग में साउथ जोन की छात्राएं सर्वश्रेष्ठ रहीं। छात्रों एवं छात्राओं की बालीबाल स्पर्धा में इस्ट जोन श्रेष्ठ रहा तथा फुटबाल स्पर्धा में नॉर्थ जोन के छात्र श्रेष्ठ रहे जिनमें समीर कामरो उत्कृष्ट खिलाड़ी तथा छात्रा वर्ग में धनेश्वरी उत्कृष्ट खिलाडी से नवाजे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed