अवैध अतिक्रमण का बना अड्डा लखनऊ की एक कोतवाली व फॉयर स्टेशन, ट्राफिक जाम में जीना हुआ मुहाल-

0

जोगी एक्सप्रेस 

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध अतिक्रमण की बिगड़ी व्यवस्था के चलते वर्तमान स्थिति में आम नागरिक का सड़क पर वाहन से चलना और वक़्त पर कहीं पहुंचना मुश्किल हो गया है, बढ़ते अतिक्रमण के कारण लोगो को दफ्तर या दुकान जाने के लिए घर से बहुत पहले निकलना पड़ता है, गंभीर बीमारी की हालत में मरीज का वक़्त पर अस्पताल पहुंचना मुश्किल होता है | दुकानदार सड़क पर सामान रखकर घेराव कर अवैध अतिक्रमण करते और दुकानों के सामने चार पहिया वाहन खड़ी करते तथा शहर में जितने भी बस सर्विस के आफिस है सभी अपनी बसे सड़क पर खड़ी कर अवैध अतिक्रमण करते हैं, इसी तरह लखनऊ के विभिन्न इलाकों में फैला अवैध अतिक्रमण जैसे लाटूस रोड, अमीनाबाद, चौक, दंडय्या अलीगंज आदि और भी बहुत से इलाकों पर दुकानदार सड़क को घेरकर अवैध अतिक्रमण किये हुए है, शहर की बिगड़ती अतिक्रमण व्यवस्था पर प्रशासन ने कुछ कड़े रुख अपनाते हुए जगह जगह रोड की दुकानों के सामने खड़ी चार पहिया वाहनों को नगर निगम द्वारा उठवाकर और दो पहिया वाहनों का चालान करके अवैध अतिक्रमण की व्यवस्था को दुरुस्त करने का तो प्रयास किया है लेकिन उसका परिणाम लोगो को जब देखने को मिलता है जब प्रशासनिक स्थानों पर भयंकर अवैध अतिक्रमण से ट्राफिक जाम में लोग परेशान होते हैं आश्चर्य की बात तो ये है कि शहर के बीचो बीच बाल्मीकी मार्ग कोतवाली हजरतगंज उसके बगल में फॉयर स्टेशन जैसी प्रशासनिक जगह के सामने खुले आम बड़े स्तर से फैला अवैध अतिक्रमण हर रोज ये नजारा देखने को मिलता, लोगो का गाड़ी से निकलना मुश्किल, हर रोज जनता ट्राफिक जाम से होती परेशान, कोतवाली हजरतगंज और फॉयर स्टेशन के सामने ‘शाह ट्रेड सेंटर’ कॉम्पलेक्स में बहुत सी दुकाने हैं जिसमे कार सजावट का काम होता है सड़क घेरकर खड़ी नई गाड़ियां व उसको सजावट करते दुकानदारों ने मानो पूरी सड़क पर कब्ज़ा कर लिया हो इतना ज्यादा अवैध अतिक्रमण होने पर वहां से लोगो का गाड़ी लेकर निकलना दूभर हो गया, उसी के सामने सड़क घेरे पटरी दुकानदारों का अवैध कब्ज़ा और वहां के स्थायी निवासी भी परेशान हैं इनके अलावा फॉयर स्टेशन की आग बुझाने वाली गाड़ी का कहीं भी आग लगने की वजह से वहां से निकालना मुश्किल हो जाता है कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हज़रतगंज कोतवाली में सुबह के वक्त औचक निरीक्षण हुआ तत्काल थाने की स्थिति का जायजा लिया लेकिन सुबह के समय कोई भी दुकाने खुली ना होने से सड़क पर सन्नाटा छाया था वरना आम जनता की तरह मुख्यमंत्री को भी अवैध अतिक्रमण से ट्राफिक जाम से होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता था | कोतवाली हजरतगंज और फॉयर स्टेशन के सामने वहां के दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने सड़क पर घेराव करके नाजायज कब्ज़ा कर रक्खा है, थाने में मौजूद पुलिसकर्मी व अधिकारी की नजर इस अतिक्रमण पर क्यों नही पड़ती और इस अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश या कठोर कार्रवाई क्यों नही होती, ऐसे में प्रशासन पर अनगिनत सवाल उठते हैं ?  कि ऐसी जगह पर कार बाजार व ज्यादा संख्या में दुकानदारों का सड़क घेरकर नाजायज कब्ज़ा और प्रशासन का आँख मूंदकर बैठना अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते भी प्रशासनिक जगहों पर अतिक्रमण का होना, कई सवाल पैदा करता है ?अब सवाल ये उठता है कि हजरतगंज कोतवाली और फॉयर स्टेशन जैसी जगह के सामने ऐसे खुले आम अतिक्रमण के होने पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नही होती है, तो लखनऊ शहर के  अन्य जगह से  अतिक्रमण मुक्त कैसे हो सकेगा ?

लखनऊ से रिपोर्ट

आफाक अहमद मंसूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *