छत्तीसगढ़िया अब वास्तविकता को समझने लग गए है शोषण करने वाली पार्टी को अब नही करेगे समर्थन – निर्मलकर

0

चिटफंड मुद्दे पर जमकर हमला बोल रहे है सरकार पर
स्टार प्रचारक को सुनने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे है ग्रामीण

रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के स्टार प्रचारक  सूरज निर्मलकर विभिन्न समाज प्रमुखो को साथ लेकर भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल रहे है और अपनी पार्टी की नीति और कांग्रेस-भाजपा की नीति को सामने रखते हुए जमकर प्रहार कर रहे है उन्होने भारी संख्या मे उपस्थित आरंग विधानसभा के प्रत्याशी संजय चेलक और अभनपुर विधानसभा के प्रत्याशी दयाराम निषाद व राजिम विधानसभा प्रत्याशी रोहित साहू के लिए भारी सभा में उपस्थित ग्रामीणजनो को संबोधित करते हुए कहा अब छत्तीसगढ़िया वास्तविकता को समझने लग गई है। अब प्रलोभन छत्तीसगढ़ में नही चलने वाला है किस तरह से चिटफंड कंपनी के मायाजाल में छत्तीसगढ़ के लोगो को उलझाया गया और चिटफंड कंपनी के मालिको से फिल गुड करके छत्तीसगढ़ के बेगुनाह बेरोजगारो मजबूर लोगो को फसाया गया अब बदला लेने का वक्त आ गया है हम बुलेट का जवाब बुलेट से देगे मतलब ’’नगर जोतता किसान’’ के बटन दबाना है और श्री अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाना है।
इस अवसर पर पार्टी के कोर गु्रप के सदस्य महेश देवांगन ने स्पष्ट शब्दो में कहा कांग्रेस हमारी पार्टी की नकल करने में लग गई है पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणजीत सिंह सुरजेवाला हमारे स्टार प्रचारक विधायक श्री अमित जोगी व श्री सूरज निर्मलकर के बयान का नकल कर रहे है अब इन लोगो को समझ में आने लग गयी है कि छत्तीसगढ़ के पीड़ित खातेदारो और एजेंट की संख्या कितनी है कितने लोगो ने आत्महत्या के लिए मजबूर हुए है। विलम्ब से पहुंचे पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री गजराज पगारिया ने कहा कि हमारी सरकार अवश्य बनेगी अब छत्तीसगढ़ का व्यापारी और किसान समझने लग गयी है कि भाजपा लालच देकर के सत्ता हथियाना चाहती है। श्री पगारिया ने कहा कि हमारी सरकार आप लोग बनाते है तो वेट टैक्स समाप्त होगा और महंगाई पर लगाम कसी जाएगी उन्होने किसानो के लिए बिजली बिल माफ और शहरी निवासियो के बिजली बिल आधा करने की बात कही।
इस अवसर पर चुनाव संचालक वतन चन्द्राकर, निषाद समाज के संगठन मंत्री सूरज निषाद, महासचिव रामकृष्ण कैवत्र्य, कुर्मी समाज के पूर्व अध्यक्ष मन्नूलाल परगनिहा, स्टार प्रचारक मेघनाथ यादव, अभनपुर प्रत्याशी दयाराम निषाद, राजिम विधानसभा प्रत्याशी रोहित साहू, आरंग विधानसभा प्रत्याशी संजय चेलक, युवा मरार समाज के उपाध्यक्ष मनोज पटेल, सेने समाज के कोषाध्यक्ष महेा कंकरवाल, मसीही समाज के उपाध्यक्ष राजू विश्वनाथन, कुर्मी समाज संगठन मंत्री किशन लाल वर्मा, परमानंद रजक, हरिराम निर्मलकर, योगेश निर्मलकर, डेविड निर्मलकर, संतोष साहू सहित अनेक समाजिक नेताओ ने सभा को संबोधित किया और ’’हल चलाता किसान’’ छाप पर बटन दबाने का संकल्प लिया तथा सभा में 32 ग्राम संरपंचो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनको पार्टी के प्रवक्ता व स्टार प्रचारक भगवानू नायक ने पार्टी की वेशभूषा गुलाबी गमछा पहनाकर पार्टी प्रवेश की सदस्यता दिलायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed