सक्ति विधानसभा से बीजेपी को बड़ा झटका,जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष समेत 11सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थामा

0

 कई सरपंच भी कांग्रेस के हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.चरणदास महंत ने किया स्वागत

रायपुर/ सक्ती विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी समर्थित जनपद अध्यक्ष लक्ष्मीन कंवर, उपाध्यक्ष अमृत सोनहर समेत 11 जनपद स दस्यों ने कांग्रेस प्रवेश किया. साथ ही, कई सरपंच भी कांग्रेस में शामिल हुए. पूर्व केंद्रीयमंत्री चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत ने सभी का कांग्रेस तिरंगा गमछा पहनाकर स्वागत किया।
सक्ती विधानसभा में डॉ. चरणदास महंत कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इस लिहाज से सक्ती जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,जनपद सदस्यों और सरपंचों के बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने को बीजेपी के लिए बड़ा झटका है.
कांग्रेस में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों ने बीजेपी की नीति के खिलाफ जहां बयान दिया,वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि सक्ती विस में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और कांग्रेस की जीत को बड़ा बल मिलेगा। 15 वर्षों से प्रदेश की भ्रष्ट भारतीय जनता पार्टी की सरकार के जनविरोधी निर्णय और पूंजीवादी मानसिकता से लोग ऊब चुके हैं प्रदेश में परिवर्तन की लहर है छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को मजबूत विकल्प मानकर अपना आशीर्वाद देने के लिए लालायित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *