*नगर निगम में 22 से 27 तक स्व-रोजगार मार्गदर्शन कैम्प *

0

जोगी एक्सप्रेस 

अंकुश  गुप्ता 
जरूरतमंदों को बैकों से ऋण उपलब्ध कराए जायेगें-महापौर

चिरमिरीदीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) योजना अंतर्गत नगर निगम चिरमिरी में आगामी 22 मई से 27 मई तक मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए महापौर के. डोमरू रेड्डी ने बताया कि चिरमिरी शहर के बेरोज़गारों को स्व-रोजगार से जोड़ने का मेरा सपना सरकार के इस योजना में है, अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जुड़ कर अपने घर परिवार के आय में वृध्दि कर समाज में सर उठाकर जीने के अवसर बढ़ाने के आग्रह के साथ महापौर नें नगर निगम में योजनाओं की प्रगति की जानकारी के साथ यह विश्वास दिलाया है कि हम लोगों को बैंकों के साथ लींकेज कर उन्हे शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेगें। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूहों के लिए भी पर्याप्त योजनाएँ संचालित की गई हैं।

नगर निगम में इस योजना की प्रभारी अधिकारी श्रीमती जहीन सिंह ने बताया है कि व्यक्तिगत ऋण राशि रु. 2.00 लाख तथा समूह ऋण राशि रू. 10.00 लाख एवं स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिकेज फार्म एन.यू.एल.एम. शाखा से प्राप्त किया जा सकता है। कौशल विकास को बढ़ावा देने हेतु 18 से 35 वर्ष के इच्छुक युवक-युवतियां एवं विधवा, परित्यकता, नि:शक्तजन विशेष कौशल प्रशिक्षण हेतु नगरपालिक निगम चिरमिरी में पंजीयन करवा सकते हैं। साथ ही स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने हेतु जिन समूहों को 03 माह या उससे अधिक हुआ है वह समूह आवर्ति निधि राशि रू. दस हजार हेतु नगरपालिक निगम चिरमिरी के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *