अजाक्स सुरक्षा कंपनी की गस्त से उठे सवाल ,एस.ई.सी.एल. बना उदासीन

0

 

जोगी एक्सप्रेस 

 ब्यूरो मिर्जा अफसर बेग की रिपोर्ट   शहडोल 

धनपुरी। सोहागपुर एरिया अंतर्गत प्रायवेट सुरक्षा एजेंसी अजाक्स की पेट्रोलिंग ठीक ढंग से नहीं हो रही है। कम्पनी का सुपर बाईजर जो कि डबल स्टार लगाकर आता है सायं 4 बजे से उसे खदानों में गस्त लगाना चाहिये वह न कर रात्रि 8 बजे एरिया में आता है और उसके बाद थोड़ा देर रूककर घर चला जाता है जिसके चलते खदानो में कबाड़ चोरों का सरगना घूमते रहते है और मौका पाकर कालरी के सामानों का हेराफेरी कर फरार हो जाते है।

अजाक्स सुरक्षा एजेंसी का कार्यकाल सात से आठ माह का बचा है और सूत्रों की माने तो  इसका प्रबंधक अधिकतर बाहर रहता है इसलिये अजाक्स सुरक्षा एजेंसी की  सुरक्षा गस्त इस समय काफी लापरवाही में देखा जा सकती  है। कालरी प्रबंधन भी इस ओर उदासीन है एरिया सुरक्षा अधिकारी को एक टाक्स टीम गठित कर प्रायवेट सुरक्षा एजेसिंयो के पेट्रोलिंग में जो लापरवाही चलती है उसकी छापा मारकर धरपकड़ करें और एजेंसी को पेट्रोलिंग से पृथक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *