शहडोल में अब सिटी बसों से सफ़र हुआ आसान

0

जोगी एक्सप्रेस 

ब्यूरो मिर्जा अफसार बेग की रिपोर्ट  शहडोल

शहडोल।बीते दिनों नगर पालिका द्वारा नगर में सिटी बस का शुरूआत रेल्वे स्टेशन से की गई। को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी ने हरी झण्डी दिखाकर बस रवाना की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। नगर में सिटी बस की मांग नगर वासियों द्वारा की जा रही थी फलस्वरूप नगर सिटी बस को नगर के लिए समर्पित किया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी ने बताया कि दो बस नगर मे चलाई जाएगी जिसमें एक बस शहडोल रेल्वें स्टेशन से इन्द्रा चौक, इन्द्रा चौक से नये बस स्टैण्ड, नये बस स्टैण्ड से बाईपास तिराह, जमुआ जमुई से धुरवार तक एवं पुनः वापसी उसी क्रम में दूसरी बस शहडोल रेल्वे स्टेशन से पुराना गांधी चौक पुरानी नगरपालिका पुराना बस स्टैण्ड जयस्तम्भ से जिला न्यायालय के आगे बाणगंगा तिराहा आईटी आई अमृता चिकित्सालय, पिपरिया रोड से छतवई तक वापसी उसी क्रम में वापस होगी। उन्होंने बताया कि नगर वासियों को आवागमन सुविधा सस्ती एवं सुगम दिलाने हेतु बस चलाई जा रही है जिससे उनको होने वाली असुविधा दूर हो सके। साथ अध्यनरत विद्यार्थियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। बस का किराया 5, 10 रूपये रखा गया है। नगर सेवा बस के शुभारंभ मे लगभग 70-75 लोगों ने सफर किया। उपरोक्त दोनों बसों का परिचालन का समय प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा।

जनता  में खुशी की लहर 

सिटी बस चलाये जाने से नगर में हर्ष है। सिटी बस शुभारंभ में नगर, नीलेश निगम, आरएन सिह काकू, धनराज सिंह, पंकज वियाला, नगर पालिका से राजस्व निरीक्षक राजमणि शर्मा, राजेश पाण्डेय, धमेन्द्र सोनी, रामचरण बैगा, राजकुमार विश्वकर्मा, स्थापना प्रभारी कपूर दास मो इजरायल खान, अतीश तोमर, संतोष लखेरा, दुर्गेश गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *