लोक निर्माण मंत्री ने प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को प्रदान किए सहायता राशि के चेक

0

प्राकृतिक आपदा पीड़ित 48 लोगों को मिली 3.96 लाख रूपए की सहायता राशि


रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज अपने निवास कार्यालय में रायपुर के खमतराई, शंकर नगर, उरकुरा तथा गुढ़ियारी क्षेत्र अंतर्गत प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि से मकान क्षति होने पर 48 लोगों को कुल 3 लाख 96 हजार रूपए आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए। इन लोगों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत यह सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिन लोगों को यह सहायता राशि स्वीकृत की गई है, उनमें श्री पुसउ वल्द मंगेला निषाद, श्रीमती पाल अम्मा, श्री नंनकी सिंग, श्रीमती प्रेमवती कौशल, श्रीमती एस. लक्ष्मी राव, श्री जी. नारायण राव, श्रीमती ई. तेजम्मा, श्री शंभूदयाल, श्री कमलेश, श्रीमती मदन बाई, श्रीमती पूनम, श्रीमती सतवंतिन, श्रीमती लतेलिन, श्रीमती नंदिनी, श्रीमती जामुन बाई, श्रीमती सावन विश्वकर्मा, श्रीमती बुधिया बाई, श्री अजित तिक्री, श्रीमती रूदना बाग, श्रीमती रामकली यादव, श्री ईश्वरी दास, श्रीमती धनबती, श्रीमती बी.लता, श्रीमती उमा ध्रुव, श्रीमती एम. मल्लेश्वरी, श्रीमती नमिता दलाई, श्रीमती एन. रामालक्ष्मी, श्रीमती एन. पदमा, श्रीमती व्ही. दीपाराव, श्रीमती के.पदमा, श्रीमती हीराबाई ध्रुव, श्रीमती बी.लक्ष्मी, श्रीमती गेसवती, श्रीमती बी.कस्तुरी, श्रीमती संतोषी, श्रीमती व्ही.वाणी, श्रीमती एम.जयाराव, श्री ईश्वर प्रसाद, श्रीमती त्रिवेणी मारकण्डे, श्री राजू साहू, श्री हरीशंकर, श्री लखन, श्री राजू यादव, श्रीमती गीता यादव, श्रीमती बीना बाई यादव, श्री राम यादव, सोनबरसा तथा श्री सोनसाय शामिल है। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती वंदना इंगोले तथा रायपुर तहसीलदार श्री हरिओम द्विवेदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed